सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : कैलाश मुकाती....kailashvip@gmail.com 
	
	
उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु मुकेश गेहलोत सम्मानित
कुक्षी, डेहरी (मध्य प्रदेश )पूर्व उपमुख्यमंत्री व म.प्र.विधानसभा नेता प्रतिपक्ष श्रीमती जमुनादेवी द्वारा डेहरी के युवा पत्रकार मुकेश गेहलोत को उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु साल श्रीफल व शिल्ड से कुक्षी में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। श्री गेहलोत को इस सम्मान मिलने पर जिले भर के पत्रकार साथियों एवं समाजनजनो मे हर्ष व्याप्त है। सन् 1998 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय श्री गेहलोत नगर,तहसील जिला व इन्दौर संभाग के प्रमुख पदो पर रह चुके है। वर्तमान में आप मध्यप्रदेश श्रमजीवी प्रत्रकार संघ के जिला सचिव के पद का निर्वाह कर रहे है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 13 April 2010 at 6.56 PM )