सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बूसी कस्बे के सोमेसर रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की रेलगाडिय़ों का ठहराव नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि स्टेशन पर अजमेर—बैगलोर एवं जम्मूलवी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को लेकर कई बार उच्चधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। लोगों का कहना है कि यहां गाडिय़ों का ठहराव नही होने से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रीयों को मारवाड़—जंक्शन तथा फालना जाना पड़ता हैं। इस कारण से लोगो को आर्थिक नुक सान उठाना पड़ रहा हैं।
--------