सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By सुरेश सीरवी सिन्दङा चैन्नई 26 Aug 2016, 12:
श्री सीरवी समाज सेवा संघ रामापुरम चैन्नई द्वारा आदर्श नगर रामापुरम में माँ आईमाताजी के मंदिर मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर बड़े धुम-धाम से मनाया गया सुबह से ही भगवान के जन्मोत्सव हेतु मंदिर प्रांगण को सजाया गया तथा मनोहारी पुष्पो से भगवान का झुला सजाया गया स्थानीय भजन मंडली श्री विरमरामजी पंवार, माधुसिंहजी लेरचा जितेन्द्रजी गहलोत भंवरलालजी परिहार तारजी राठ़ोड के द्वारा भजनो की प्रस्तुती दी गई, जिसमें सभी समाज के बंधुओं एवं भक्त गण झुमते रहे भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना समाज के महिला मंडल के द्वारा की गयी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का समय होते ही भगवान को सुखे मेवो, फलो, पंचामृत, दुग्ध, दही, शहद, शद्ध जल, से अभिषेक किया गया तथा सभी उपस्थित समाज के सभी बंधुओं ने श्रीकृष्ण भगवान् पुष्पो से सु-सज्जित झुले को झुलाय इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री कानारामजी गहलोत एवं मंडल के आदि समस्त पदाधिकारियों के साथ समाज बंधुओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस आयोजन का अमृत लाभ लिया।
✍प्रेषक: माधुसिंह लेरचा सीरवी (रामापुरम चैन्नई)
? यह जानकारी -सुरेश सीरवी सिन्दडाँ चैन्नई रामापुरम के द्धारा दी गयी है। 9840258165