सीरवी समाज - मुख्य समाचार

पाली सांसद पीपी चौधरी ने पहली ही पारी में मंत्री बनकर रचा इतिहास।
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी हैदराबाद on 05 Jul 2016, 0
पाली सांसद पीपी चौधरी ने पहली ही पारी में मंत्री बनकर रचा इतिहास। पाली/हैदराबाद - वकालात से राजनीति में आए पाली सांसद पीपी चौधरी अपनी पहली ही पारी में ऊंची उड़ान भर दी। पाली संसदीय इतिहास में ये पहला मौका है जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में पाली सांसद होगा। मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के दूसरे चरण में आज पाली सांसद पीपी चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ अब पाली सांसद पीपी चौधरी मोदी के मंत्रीमण्डल में शामिल हो गए। केन्द्रीय नेतृत्व के बुलावे पर कल सुबह ही जोधपुर से पीपी चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। सोमवार दोपहर सांसद को प्रधानमंत्री मोदी के यहां चाय पर आमंत्रित किया गया। राजस्थान से मौजूदा दोनों मंत्रियों को हटाकर बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के साथ पाली सांसद पीपी चौधरी की भी ताजपोशी की गई। मोदी जी ने इसलिए पाली सांसद पीपी चौधरी को चुना। पीपी चौधरी ने अपने लोकसभा क्षेत्र पाली से रिकॉर्ड चार लाख मतों से जीत दर्ज की थी। जीत के रिकॉर्ड को देखा जाये तो पाली सांसद का 543 सांसदों में 14वाँ नंबर आता है। इस रिकॉर्ड जीत के बाद सांसद ने संसद में भरपूर सक्रियता दिखाई और अपनी योग्यता को साबित किया। पीपी चौधरी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी करीबी माने जाते है। इसी के बूते यह तोहफा मिला। इसके अलावा बतौर सांसद पीपी चौधरी ने लोकसभा की कार्रवाई मे सबसे ज्यादा रिकॉर्ड सवाल पूछने ओर प्राइवेट बिल पेश करने मे रिकॉर्ड कायम किया है। लोकसभा मे अब तक पीपी चौधरी 398 प्रशन पूछ चुके है। उनकी उपस्थिति 98 प्रतिशत से ज्यादा है। संसद की बहस मे वह पूरी तैयारी से भाग लेते है। लोकसभा की कार्रवाई अब तक उन्होंने 121 बार हिस्सा लिया है। इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए उन्हें 2 बार सांसद रत्न अवार्ड भी मिल चुका है। पाली सांसद पीपी चौधरी पार्लियामेंट की 6 समितियों के सदस्य है और साथ ही एक सयुक्त संसदीय समिति (ऑफिसेज ऑफ़ प्रॉफिट ) के चेयरमैन भी है। पाली सांसद की योग्यता की कायल लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन भी है, इसीलिए तो उन्होंने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में सदस्य के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए पाली सांसद पीपी चौधरी को अपने स्थान पर मनोनीत किया। लोकसभा की बहस में हिस्सा लेते समय पाली सांसद के विचारों से कई बार प्रधानमंत्री भी प्रभावित हुए। उनकी योग्यता और उनके इस प्रदशन ने प्रधानमंत्री मोदीजी को प्रभावित किया है। कम समय में हासिल की बड़ी उपलब्धि। राजस्थान हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट रहे पीपी चौधरी की राजनीतिक पारी पिछले विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही नाथद्वारा में सुराज संकल्प यात्रा की शुरुआत के समय ही शुरू हुई थी। इतने कम समय में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। जो एक गौरव की बात है। मूलत: जोधपुर जिले की बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भावी निवासी पीपी चौधरी सीरवी जाति से आते है। समर्थकों में खुशी की लहर । पीपी चौधरी को मंत्रीमण्डल में शामिल करने की अटकलें तो कई दिन से चल रही थीं, लेकिन रविवार देर रात दिल्ली से बुलावा आने ओर कल सुबह राष्ट्रीय मीडिया मे मंत्रीमंडल विस्तार की खबरो मे पाली सांसद का नाम जोर-शोर आने पर समर्थकों में खुशी का माहौल है। पीपी चौधरी को देर रात से ही बधाइयां मिलनी शुरू हो गई। कल देर रात ही सांसद के कई समर्थक पाली और जोधपुर से दिल्ली पहुँच गए। उधर प्रवासी भी पीछे नही रह रहे और बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद, मुम्बई से कल रात और आज सुबह पाली सांसद को बधाई देने दिल्ली पहुँच रहे है। अब प्रदेश ओर राष्ट्रीय राजनीति मे पाली का दबदबा। पाली जिले का प्रदेश ही नहीं देश की राजनीति में भी अब दबदबा बढऩे लगा है। पाली जिले के ही ओमप्रकाश माथुर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। अब सांसद चौधरी के मंत्री बनने से पाली का देश भर में दबदबा बढ़ जाएगा। जैतारण से विधायक सुरेन्द्र गोयल प्रदेश मंत्रीमण्डल में केबिनेट मंत्री है तो बाली विधायक पुष्पेन्द्रसिंह राणा ऊर्जा राज्य मंत्री। सुमेरपुर विधायक मदन राठौड़ को भी राजस्थान विधानसभा में उप मुख्य सचेतक जैसे अहम पद की जिम्मेदारी दी हुई है। सीरवी समाज मे भी खुशी की लहर । पाली सांसद सीरवी समाज से आते है और अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है।इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले पीपी चौधरी को टिकट दिलाने और बाद में चुनाव जीताने के लिए समाज के कई वरिष्ठ सदस्यों ने पाली सांसद का भरपूर सहयोग किया था। देश के इतिहास में सीरवी समाज से पहली बार पीपी साहब के मंत्री बनने से सम्पूर्ण सीरवी समाज में ख़ुशी की लहर है। धन्यावाद दिलीप कुमार सीरवी