सीरवी समाज - मुख्य समाचार

10 बोर्ड परीक्षा 2016 मे राज्य स्तरीय मेरिट मे रिंकू सीरवी को मिला 13 वॉ स्थान नवयुवक मण्डल ने किया सम्मान
Posted By : Posted By जितेन्द्र सिंह राठौड़ बिलाङाon 20 Jun 2016,
कल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम सीरवी समाज के लिए नए आयाम विकसित करने के परिपेक्ष्य मैं बहुत ही सुखद रहा ... जहा समाज की बच्ची ने राज्य स्तरीय मेरिट मैं अपना स्थान सुनिश्चित किया वाही विभिन्न शिक्षण संस्थानों मैं पद रहे सीरवी बच्चो ने 90% का आंकड़ा हासिल किया ... शिक्षा का स्तर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है एवं साथ ही योग्यता क्रमांक हासिल करने के प्रयासों को बल मिल रहा है .... मित्रो ... शिक्षा ने इस बदलती अर्थ्वव्यवस्था मैं आजीविका और अपनी प्रतिभा को बढाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ... अब समाज के सामने एक यक्ष प्रश्न उभर के आ रहा है .. जब समाज के बच्चे परिणाम दे रहे है तो समाज को भी चाहिए की शिक्षा से वंचित होने के अवांछित कारणों को मिटाने का कार्य किया जाए .... जो बच्चे पढना चाहते है उन्हें अनुकूल सुविधाए प्रदान की जानी चाहिए .. और यह व्यवस्था निजी तरीके से न होकर सामजिक ढाँचे के मध्य होनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को समाज की संरचना और महत्व का ज्ञान हो .. सीरवी शिक्षा सहायता कोष बिलाडा ने बीड़ा उठाया है जिसके अंतर्गत सामजिक सहायतार्थ कोष के माध्यम से सीरवी बच्चो को पढ़ाई जारी रखने की सहायता मुहेय्या करवाई जा रही है ... किन्तु समाज का परिद्रश्य बहुत व्यापक है .. ऐसी व्यवस्था हर परगना क्षेत्र मैं होनी चाहिए ... साथ ही उच्च स्तर की शिक्षा के लिए शिक्षा लोन का माध्यम भी विकसित होना चाहिए..... मित्रो हर वो शिक्षार्थी निर्धन है जो शिक्षा प्राप्ति के प्रयासों मैं असमर्थ है ... इस मूल ध्येय को सामने रख कर ही प्रयास होने चाहिए...इसी क्रम मे नवयुवक मण्डल बिलाङा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10 के परिणाम मैं राज्य स्तर पर वरीयता सूचि मैं 13 वे स्थान एवं जोधपुर जिला स्तरीय वरीयता सूचि मैं 5 व स्थान हासिल करने वाली आलोक सीनियर माध्यमिक विद्यालय मैं अध्ययन कर कक्षा 10 मैं 96.83% अंक हासिल करने वाली सीरवी समाज की शिक्षार्थी रिंकू सीरवी के सम्मान मे कार्यक्रम रखा एवं रिंकू सीरवी के भाई सुनील ने 86.63% अंक हासिल किये, सीरवी समाज की होनहार बालिका सुश्री रिंकू सीरवी पुत्री श्री किशना राम सीरवी बेरा बालियावास बिलाडा का सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा एवं सीरवी नवयुवक महिला मंडल द्वारा अभिनन्दन किया गया, महिला मंडल की तरफ से सुश्री रिंकू सीरवी को साफा पहना के स्वागत किया गया, एवं सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति की तरफ से दोनों शिक्षार्थियों का माला पहना कर स्वागत किया गया सुश्री रिंकू सीरवी ने अपने इस प्रदर्शन के लिए विद्यालय के शिक्षको का आभार व्यक्त किया एवं अपने माता पिता रिश्तेदारों की प्रेरणा से यह मुकाम हासिल किया, भविष्य में मेडिकल मैं एक सफल सर्जन बनने की कामना करते हुए बताया की समाज की बालिकाए शिक्षा के महत्व को अपने प्रदर्शन के अनुरूप समाज के सामने प्रस्तुत कर रही है .. विभिन्न स्तर पर बालिकाए आगे बढ़ रही है एक अनुकूल माहोल अगर छात्राओं को प्राप्त हो तो अवश्य ही समाज की बालिकाए देश के विभिन्न विभागों मैं अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी, साथ ही समाज के छात्र छात्राओं को समाज की तरफ से प्रोत्साहन प्रदान करने पर धन्यवाद प्रस्तुत किया, सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा द्वारा संचालित "सीरवी शिक्षा सहायता कोष" की प्रशंशा करते हुए रिंकू सीरवी ने बताया की कक्षा 10 के पश्चात विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने मैं आर्थिक कठिनाइयो से गुजरना पड़ता है जिसके लिए समाज को केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत सीरवी शिक्षार्थियों को सामाजिक धरातल पर शिक्षा सहायता एवं शिक्षा लोन की व्यवस्था प्रदान करनी चाहिए, इस हेतु समाज के भामाशाहो से अनुरोध किया है की समाज के हर परगना स्तर पर इस तरह के कोष बने एवं उच्च शिक्षा हेतु समन्वित प्रयासों से संचालित किया जाए, ताकि कोई भी सामाजिक शिक्षार्थी अपने जीवन मैं आर्थिक कारणों से शिक्षा से वंचित नहीं रह पाए, सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति के अध्यक्ष देवी सिंह भींवराज ने बताया की परगना मंडल प्रयासरत है एवं जल्द शिक्षा लोन हेतु समिति बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी साथ ही समाज मैं नोलेज सेण्टर के माध्यम से एक केंद्रीकृत करियर मार्गदर्शन केंद्र एवं पुस्तकालय की स्थापना पर कार्य करने पर बल दिया, एवं आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रूप सिंह परिहार एवं समस्त शिक्षा स्टाफ को इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने के लिए किये गए प्रयासों के लिए आभार जताया इस अभिनन्दन समारोह मैं देवी सिंह भींवराज, तुलछाराम परिहार, चन्द्र सिंह, पारस मुलेवा, कमल सीरवी, गणपत सिंह, लिखमाराम गहलोत, माधव सिंह भायल, माधव सिंह, गोविन्द पंवार, चिमन प्रकाश गोविन्द एवं महिला मंडल से श्रीमती गोदावरी देवी, इन्द्रा राठोड, विजय लक्ष्मी इत्यादि उपस्थित थे