सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी नवयुवक मण्डल बिलाङा का अनूठा प्रयास कैरिअर काउंसलिंग का सफल आयोजन
Posted By : Posted By जितेंद्र सिंह राठौड़ बिलाङा on 12 Jun 2016, 1
बिलाडा :- सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा की तरफ से समाज के कक्षा 10 से स्नातक स्तर के शिक्शार्तियो के लिए एक "केरिएर काउन्सलिंग सेमीनार" का आयोजन स्थानीय सीरवी समाज के सभा भवन रामलीला मैदान बढेर चौक मैं आयोजित किया गया, जिसमे समाज के बिलाडा परगना क्षेत्र के 133 ग्राम से 156 छार्ता छात्राओं ने भाग लिया, जिनके कैरिएर मार्गदर्शन हेतु विषयवार काउंसलर द्वारा मार्ग दर्शन किया गया, इस सेमीनार मैं सर्वप्रथम विषय विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं अंत मैं एक ओपन सेसन के माध्यम से विशेशागो और शिक्षार्थियों के मध्य प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम संम्पन्न हुआ, इस सेमीनार मैं उपस्थित विषय विशेषज्ञ श्री धर्मेन्द्र सीरवी (आई ई एस) रेलवे, श्री टी आर सीरवी एच एम् राजकीय विद्यालय दईजर, डॉ. गजा राम सीरवी, अशोक गुप्ता वाई सी सी केरिएर इंस्टिट्यूट जोधपुर, सुनील लालावत, अर्जुन क्लासेज, वीरेंदर राठोड, अध्यापक भूगोल, श्री प्रवीण सीरवी (आर जे एस), ओम प्रकाश मुलेवा प्रोफ़ेसर राज विश्वविद्यालय लॉ डिपार्टमेंट, श्रवण मालवीय व्याख्याता अंग्रेजी, धर्मेन्द्र धानिया व्याख्याता अंग्रेजी नवोदय विद्यालय, सुमेर बेडा आई टी आई संस्थान, रूप सिंह परिहार आलोक विद्यालय, द्वारा शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया गया ... इस सेमीनार का सञ्चालन धन्ना राम राठोड के द्वारा किया गया, सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा के अध्यक्ष श्री देवी सिंह भींवराज ने बताया की सीरवी समाज के शिक्षार्थियों के लिए समिति ने एक शिक्षा सहायता कोष की स्थापना जनवरी माह मैं की गयी थी जिसके प्रभारी के रूप मैं चन्द्र सिंह राठोड कार्य कर रहे है इस समिति के माध्यम से सीरवी निर्धन असहाय निशक्त शिक्षार्थियों की शिक्षा सुचारू रह सके इस हेतु समाज के भामाशाह की प्रेरणा से कोष संचालित किया जा रहा है, सेमीनार मैं श्री मिश्री लाल बर्फा द्वारा सीरवी शिक्षा सहायता कोष मैं 51 हजार रुपीये की आर्थिक सहायता प्रदान करने पर समिति द्वारा उनके पिताजी श्री गोबर राम बर्फा का माला और साफा पहना कर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम मैं सीरवी समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे जिनमे नवयुवक मंडल के समस्त पदाधिकारी सक्रिय सदस्य एवं महिलाए भी उपस्थित थी