सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सांसद श्री पी पी चौधरी सांसद रत्न अवार्ड से दुबारा सम्मानित हुए।
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 12 Jun 2016, 03:36:03
पाली के लोकप्रिय सांसद श्री पीपी चौधरी को शनिवार को आईआईटी चेन्नई में प्राइम पाइंट फाउंडेशन की ओर से सांसद रत्न अवार्ड 2016 से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उन्हें सर्वाधिक डिबेट्स में भाग लेने और सर्वाधिक प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने के लिए दिया गया।पिछले वर्ष भी श्री चौधरी को यह नवोदित सांसद रत्न अवार्ड 2015 मिला था सांसद चौधरी ने बताया कि प्रत्येक बजट सत्र के बाद हर वर्ष की भांति विभिन्न मानकों पर सांसदों के बेहतर एवं शीर्ष प्रदर्शन को सम्मानित करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम के सुझाव पर इस पुरस्कार को देने के लिए प्राइम पाइंट फाउंडेशन संस्था की स्थापना 2009 में की गई थी। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा सी. रंगराजन (पूर्व अध्यक्ष प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद एवं रिजर्व बैंकआफ इंडिया के पूर्व गवर्नर) द्वारा प्रदान किया गया। सांसद चौधरी ने बताया कि यह सम्मान उनके द्वारा सर्वाधिक 121 बहस में भाग लेने, 18 प्राइवेट बिल पेश करने के लिए दिया गया। वहीं सांसद चौधरी ने 394 प्रश्न पूछे और संसद में उनकी उपस्थिति 98 प्रतिशत रही। गौरतलब है कि सांसद पीपी चौधरी को 2015 में भी सांसद रत्न और नवोदित सांसद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। सीरवी समाज के एक मात्र सांसद को यह अवार्ड दो बार मिलने से समाज मे खुशी की लहर है प्रवासी राजस्थानियों ने किया चौधरी का स्वागत सांसदरत्न का अवार्ड लेने चेन्नई पहुंचे पाली सांसद पीपी चौधरी तथा बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल का चेन्नई में प्रवासी राजस्थानियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अलवार पेठ में मुंबई-चेन्नई-राजस्थान प्रवासी एकता परिषद की तरफ से स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया। अध्यक्ष केवलचंद मांडोत की अगुवाई में दोनों सांसदों के स्वागत समारोह में किशोरसिंह राजपुरोहित, वीरेंद्र सीरवी, हिम्मताराम सीरवी, आरबी चौधरी, नारायणराम सोयल, जीवाराम काग, खंगाराराम देवड़ा, घीसूलाल सीरवी, भरत कुमार सांडिया, रामलाल चौधरी, नैनमल जैन, जेठमल सिरोहा, प्रवीण कुमार मेहता, अजय कुमार छलाणी तथा दिलीप कुमार जैन समेत कई जने मौजूद थे। सांसद जैन ने इस दौरान प्रवासियों से अपनी कमाई का कुछ हिस्सा मातृभूमि की सेवा में लगाने का संकल्प दिलाया।