सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By प्रकाश गहलोत on 09 Jun 2016, 10:04:48
कामोठे नवी मुंबई मे सीरवी समाज का एक दिन व रात का वालीबाल का मैच आयोजन किया गया कामोठे किंग XI द्ववारा आयोजित मिनी महाकुंभ मे 10 टीमों ने भाग लिया जिसमे बाजी मारी GDS sports खारघर ने विजेता बने व उपविजेता रही कामोठे किंग XI की टीम व तीसरे स्थान पर विजेता टीम रही गेहलोत sports बाली खारघर GSB व चोथे विजेता बने थाणा की टीम सभी मैच व आयोजन अच्छे हुये लोगो को भी अच्छा खैल देखने को मिला सभी मैच कामोठे के वडेर आईजी मैदान पर खैले गए सीरवी विकास सेवा संस्था कामोठे के सभी पदगण व कमेटी मेमबरस मौजुद थै सभी जीतने वाली टीमो को आईजी कप दिया गया sponsor अंबिका व भारत हार्डवेअर के जितु भाई मदनजी मोतीजी द्ववारा दिया गया 1 बेस्ट नेटर जितेन्द्र सैणचा GDS खारघर 2 बेस्ट सुटर प्रवीण गेहलोत GSB खारघर 3 बेस्ट टीम केप्टन दिनेशजी गेहलोत थाणा 4 मैन ओफ दा सीरिज प्रकाश के गहलोत (पकिया भाई ) GDS खारघर 5 बेस्ट कमेनटेटर मोहन भाई मलाड 6 ऐमपायर जसरारजी सेपटा दादाई सभी को सम्मानित किया गया सभी खिलाड़ीयो ने खैल को खैल की भावना से खैले समाज मे ऐसे आयोजन होते रहे खैल से भाईचारा बढता है और मैल मिलाप होता है खैल मंत्री प्रकाश के गेहलोत श्री आईजी नगर धामली खारघर नवी मुंबई 410210