सीरवी समाज - मुख्य समाचार
सिरवी समाज दोरनडी द्वारा श्री आई माताजी राज्यकिय माध्यमिक विद्यालय दोरनडी (सोजत)का उद्घाटन
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 31 May 2016, 05:31:05
सिरवी समाज दोरनडी द्वारा श्री आई माताजी राज्यकिय माध्यमिक विद्यालय दोरनडी (सोजत)का उद्घाटन 22/04/16 को पूज्य धर्म गुरु के हाथों हुआ ओर समाज प्रेमियों का स्वागत किया गया आयोजित धर्म सभा को सम्बोधित पूज्य धर्म गुरु दिवान श्री माधव सिंह जी ने किया ओर सांसद पी.पी. साहब ओर विधायक श्री मती संजना आगरी ओर सोजत प्रधान,ने दोरनडी के विकास कि सहराना कि ओर गांव से लेकर विधालय भवन तक सी.सी.रोड कि घोषणा हुई ओर सिरवी समाज के लोगों को धन्यवाद दिया और पूर्व उपप्रधान श्री अभय राम जी परिहार साहब को पूज्य धर्म गुरु ने साफा पहनाकर स्वागत किया गया ओर धर्म गुरु ने कहा कि समाज कि सेवा ही हमारा धर्म है ओर नागरिक का कर्तव्य है प्रगतिशील युवा सेवा मंडल के अध्यक्ष श्री नरेश जी परिहार ,ओर कोषाध्यक्ष श्री प्रकाश जी सिरवी सचिव ,श्री मंगला राम परिहार भी मौजूद थे विधालय भवन के लिये 24 पंखे प्रगतिशील युवा सेवा मंडल कि ओर से भेंट किए गए सभी समाज वासियों ने बढचढ कर भाग लिया
समाचार भेजा है श्री मंगलारामजी परिहार ने