सीरवी समाज - मुख्य समाचार

के आर एस रोड स्थित सीरवी समाज मेसूरु में नवरात्रि पर्व पर नैनी बाई के मायरे में उमड़ा जन सैलाब
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 23 Oct 2015, 11:21:18
नैनी बाई के मायरे में उमड़ा जन सैलाब मैसूरू । यहाँ के के आर एस रोड स्तिथ सीरवी समाज मेसूरु में नवरात्रि पर्व के दौरान पुरे 9 दिनों तक चले कार्यक्रम में कई प्रकार के आयोजन किये गए। जोधपुर के पीठाधीश्वर संत श्री मान गोविन्द राम जी महाराज द्वारा नानी बाई के मायरे की कथा का वाचन हुवा। गुरूवार के दिन कथा वाचन के आखरी दिन नरशि जी के सावरिये सेठ द्वारा 56 करोड़ का मायरा भरने की रश्म अदा की । समाज की ओर से मायरे भरने की बोली रखी गयी जिसका लाभ प्रभुराम पवाँर व चेनाराम परिहार परिवार ने लिया। बच्चो ने अपनी कला का प्रदसन् करते हुए भिन्न भिन्न झाकिया सजा कर दर्शको का मन मोह लिया।महिला मंडल की ओर से प्रतियोगिताओ को पुरूस्कार प्रदान किये। ब्रिजेश शर्मा ने भजनो की प्रस्तुति दी। साथ ही समाज के संस्थापक सुराराम सोलंकी द्वारा समाज भवन में अखंड वर्त धारियों का पारणे के साथ सम्मान किया गया। राजस्थान के जोधपुर से पधारे संत मात्माओ का समाज की ओर से मैसूरु का पेठा पहनाकर अभिनन्दन किया गया। मंच का संचालन करते हुए तुलसाराम गहलोत ने पुरे नौ दिनों तक समाज के कार्यो की सहराहना करते हुए सभी का का आभार प्रकट किया। मंडल के सभी सदस्यों द्वारा गैर नर्त्य प्रस्तुत किया । इस अवसर पर समाज के अध्य्क्ष मोटाराम सोलंकी सचिव सुभाष काग ,उपअध्य्क्ष प्रभुराम पवाँर ,गैर मंडल अध्य्क्ष मोहनलाल सोलंकी , महिला मंडल की अध्य्क्षा पुष्पा देवी काग ,सचिव शीला सोलंकी।,शोभा सोलंकी,सहित बड़ी में सदस्य गण उपस्तिथ थे। मंच का संचालन तुलसाराम गहलोत व् रूपाराम राठौड़ ने किया। यह जानकारी नरेंद्र राठौड़ ने दी।