सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपलon 01 Oct 2015, 14:48:25
भादवी बीज उत्सव तथा आईमाताजी के 600 वे जन्म उत्सव को म.प्र. के अंजड़ गांव मे साद्गी से मनाया गया क्यूकि पेटलावद मे हमारे जाती बंधू आकस्मिक दुर्घटना मे मारे गऐ थे अंजड़ नगर मे मेधावी बच्चो को पुरस्कृत किया गया ऐवं समाज के बुजुर्गो का सम्मान भी किया गया साथ ही बाहर से पधारे हमारे अतीथियो का भी शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया हमारे समाज के राष्ट्रीय कवी मुकेश मुलेवा मोहन परमार नीमाडी कवी ने भी समाज के बच्चो को ईनाम बाटे समाज के पंचो का भी सम्मान किया कार्यकर्म का संचालन अरुण परमार ने किया आभार सतीष परीहार ने माना ।
समाचार भेजा अरुण परमार ने