सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर की अनोखी भादवी बीज एक सार्थक प्रयास
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Oct 2015, 14:05:01
श्री आई माताजी के 600 वें अवतरण दिवस के पावन पर्व पर अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर की ओर से भादवा सुदी बीज विक्रम सम्वत् 2072 दिनांक 15.09.2015 को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक जयपुर शहर में विशाल भजन संध्या और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में गायक कलाकार डॉ. मॉगीलालजी सीरवी (नाडोल वाले) एण्ड पार्टी ने अपनी सुरीली आवाज से सभी आई भक्तों को भक्ति से आनन्दित कर दिया। और अवतरण दिवस के पावन पर्व में चार चॉंद लगा दिये। साथ ही भजन संध्या एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के मंच का संचालन श्री राजाराम गेहलोत (बाली) के द्वारा किया गया। डॉ. मांगीलालजी द्वारा गाये गये गौमाता के भजन पर गौदान स्वरूप राशी 4210/-रूपये प्राप्त हुई जो गौशाला में भेंट की गई। अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर की ओर से समारोह में सीरवी समाज की सभी प्रतिभाओं को आईमाताजी का प्रतीक चिह्न व आईमाता की तस्वीर भेटकर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रतिभाओं का सम्मान श्री मानारामजी चैधरी, अतिरिक्त निदेषक (कृषि) राजस्थान, जयपुर, श्री गोपाल कृष्ण जी, डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता, जयपुर, भूरारामजी चैधरी, जयपुर परगना अध्यक्ष, श्री मदनसिंह जयपुर सीरवी समाज अध्यक्ष और सीरवी समाज एसोसिएशन जयपुर के सभी सदस्यों द्वारा बारी-2 से प्रदान किया गया। समारोह में सर्वप्रथम आर.ए.एस. 2012 में चयनित श्री रमेष जी पंवार पुत्र श्री दूदारामजी निवासी गादाणा, पाली (रेंक 376) एवं पोकरलाल गेहलोत पुत्र श्री देवारामजी निवासी सिवास पाली (रेंक 443) को आईमाता का प्रतीक चिह्न (मोमेण्टो) एवं माताजी की तस्वीर भेट कर सम्मानित किया गया। साथ ही सुश्री सुशीला मुलेवा पुत्री श्री मंगलारामजी निवासी उचियार्डा को एम.ए. सस्कृत जयनारायण व्यास विष्वविद्यालय, जोधपुर से गोल्ड मेडेलिस्ट रहने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया। सुश्री सुशीला को राजस्थान के महामहिम राज्यपाल महोदय ने मोमेण्टो, प्रशस्ती पत्र एवं 2500/-रूपये की राशी भेट कर सम्मानित किया। जो सीरवी समाज के लिए गर्व की बात है। गोपालकृष्ण जी पंवार (अटबड़ा) डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता जयपुर की सुपुत्री सुश्री सानिया पंवार को आई आई टी मुम्बई में कैमिकल इन्जिनियरिंग में प्रथम प्रयास में सफल होने पर सम्मानित किया गया। सानिया पंवार समस्त सीरवी समाज की आईआईटी में चयनित होने वाली प्रथम छात्रा है। जगाराम जी हाम्बड़ (बाली) की सुपुत्री मनीषा सीरवी को गैट से एमटेक सिविल इन्जिनियरिंग, मालवीय नेशनल तकनीकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर में चयनित होने पर सम्मानित किया गया। इसके अलावा समारोह में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली निम्नलिखित प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गयाः- क्र.सं. नाम कक्षा अंक 1 अनिता बर्फा पुत्री श्री मिश्रीलालजी दसवी 82% 2 प्राची गेहलोत पुत्री श्री नथारामजी सातवी 84% 3 पहल पंवार पुत्र श्री गोपाल कृष्ण जी आठवी A2 ग्रेड 4 पलक पंवार पुत्री श्री गोपाल कृष्ण जी षष्ठम A2 ग्रेड 5 महेन्द्र्र्र हाम्बड़ पुत्र श्री भॅवरलाल जी षष्ठम 81% 6 प्रथम सीरवी पुत्र श्री कुलदीपजी सैणचा पंचम 90% 7 रवि बर्फा पुत्र श्री बाबूलाल जी पंचम 82% 8 पलक परिहार पुत्री श्री मांगीलाल जी (एडवोकेट) पंचम 86% 9 दिव्यज्योति सीरवी पुत्री श्री अषोकजी सीरवी चतुर्थ A ग्रेड 10 चारू सिंदडा पुत्री श्री मदनसिंह द्वितीय A+ ग्रेड 11 निकीता मूलेवा पुत्री श्री सोहनलालजी प्रथम 98% 12 लक्षिता परिहार पुत्री श्री मांगीलालजी प्रथम A ग्रेड 13 नितिन मुलेवा पुत्र श्री मोहनलालजी प्रथम 91% 14 चारवी बर्फा पुत्री श्री भूरारामजी प्रथम A+ ग्रेड 15 नैतिक चाॅदावत पुत्र श्री ओमप्रकाष जी केजी A++ ग्रेड 16 दीपिका परिहार पुत्री श्री रमेषजी केजी 88% 17 अमन बर्फा पुत्र श्री पुनारामजी केजी A+ ग्रेड 18 दक्षिता काग पुत्री श्री कानारामजी केजी 97% 19 लक्षिता परिहार पुत्री श्री रमेष जी नर्सरी 88% 20 कासवी बर्फा पुत्री श्री भूराराम जी नर्सरी A+ ग्रेड अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर के अध्यक्ष श्रीमान् मदनसिंह ने भजन संध्या में पधारे हुये आई भक्तों का आभार व्यक्त किया। और उन्होनें सीरवी समाज जयपुर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया सीरवी समाज जयपुर, समाज में शिक्षा सहित समस्त विकास के लिए अलग से हटकर काम करेगा। विशेषतौर पर सीरवी समाज जयपुर, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। सीरवी समाज एसोसिएशन जयपुर का मुख्य उद्देष्य सीरवी समाज के नवयुवकों एवं नवयुवतियों को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करना और समाज के लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवाओं को उपलब्ध कराना है। जयपुर में शिक्षा के लिए आने वाले प्रतियोगी छात्रो एवं छात्राओं को सभी तरह की सुविधाए प्रदान कराना सीरवी समाज जयपुर का मुख्य लक्ष्य है। उपलब्ध्यिां 1. सीरवी समाज जयपुर ने गरीब परिवार की लड़की सुश्री सुखी देवी पुत्री श्री लछारामजी निवासी नाडोल, को चिकित्सा सुविधा के लिए 20 हजार रूपये की राषि एवं निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी करवाई। 2. शिक्षा के लिए डॉ. दिनेष सीरवी दादई को 11 हजार रूपये राशि प्रदान की गई। 3. छगन सीरवी की दुर्घटना होने पर सहायता के लिए 11 हजार रूपये प्रदान किये। 4. जयदीप सीरवी बाली को 5 यूनिट ब्लड दान किया गया। विशेष सूचनाः- सीरवी समाज जयपुर द्वारा जयपुर में शिक्षा के लिए आने वाले प्रतियोगी छात्रों एवं छात्राओं को रहने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छात्रावास कम गेस्ट हाउस के निर्माण करने की घोषणा की गई है। छात्रावास कम गेस्ट हाउस के लिए भूमि व निर्माण कार्य के लिए समस्त सीरवी समाज के भामाशाहो एवं दानवीरो का सहयोग जरूरी है। अतः सीरवी समाज जयपुर की ओर सीरवी समाज के समस्त सीरवी बन्धुओं से निवेदन है कि छात्रावास कम गेस्ट हाउस की भूमि खरीदने व निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान कराने का कष्ट करावे। सम्पर्क- मदनसिंह जी सिंदड़ा अध्यक्ष मो. 094140-53258, श्री राजाराम गेहलोत मो. 09785840221 एवं भूरारामजी परगना अध्यक्ष 09784619183 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS), मेडिकल (PMT,D.PHARMA) सहित समस्त प्रतियोगिता परीक्षाओं से सम्बन्धित कोचिंग क्लास, पुस्तको एवं मार्गदर्शन के लिए जयपुर में श्री राजाराम गेहलोत बाली से मोबाइल नम्बर 09785840221/09460979507 पर सम्पर्क कर सकते। समाचार भेजा है जयपुर से श्री मदनसिंह जी सिंदड़ा अध्यक्ष मो. 094140-53258,