सीरवी समाज - मुख्य समाचार

कर्नाटक सीरवी समाज, मैसूर की और से नवरात्री महोत्सव 13 अक्टूबर से आयोजित होगा।
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Oct 2015, 14:03:37
कर्नाटक सीरवी समाज, मैसूर की और से नवरात्री महोत्सव 13 अक्टूबर से आयोजित होगा। सचिव श्री देवाराम जी सेपटा ने बताया कि इस अवसर पर महिला मण्डल की और से बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिदिन शाम 5 बजे से 6 बजे तक डांडिया रास एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आजोजित होंगे। राजस्थान गांव आंगदुष् (आऊवा) के संत पुरुष श्री अचलारामजी सीरवी महाराज के द्वारा भजन,कीर्तन सत्संग एवं श्री आई पंथ के उपदेश (कथा) रात्रि सत्संग जागरण और दोपहार को महिलाओं व् बच्चों का कार्यक्रम होगा। बच्चों के लिए सांस्कृतिक, धार्मिक, संस्कार व् सामान्य ज्ञान सम्बधित कार्यक्रम रखा गया हैं। अतः बच्चों व् महिलाओं से इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पधार कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है । दैनिक नवरात्रि कार्यक्रम दिनाँक 13.10.2015 से दिनाँक 22.10.2015 महिलाओं के लिए सत्संग,कथा व प्रवचन दोपहार 2 बजे से 4 बजे तक बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 5 बजे से 6 बजे तक भजन कीर्तन सत्संग रात्रि 9 बजे से 11.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल श्री आई माता मंदिर महावीर नगर हल्लदकेरी मैसूर अध्यक्ष : रतनारामजी चोयल 09448945819 सचिव : देवाराम जी सेपटा 09448401971 प्रेषक :- सीरवी समाज डॉट कॉम मैसूर के प्रतिनिधि मनोहर राठौड़