सीरवी समाज - मुख्य समाचार

नारलाई में धर्म एवं समाज सुधार का महा अभियान
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 12 Sep 2015, 8:00:33 pm
नारलाई-पाली,12 सितम्बर 2015 को नारलाई श्री जैकलजी मन्दिर आई माताजी धाम पर आयोजित कार्यकम में श्री आई माताजी के अवतरण के 600वीं जयन्ती वर्ष से सम्बधित बैनर एव पेम्पलेटस का विमोचन श्री जती भगा बाबाजी, नारलाई धाम के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर गोपाराम चौधरी, राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान, नेनाराम पंवार नाडोल, तेजाराम गेहलोत, जीवन्द कला, जस्साराम परिवार नाडोल, ओगड़ राम गेहलोत नाडोल, सुजाराम बर्फा नारलाई सहित काफी तादाद में लोग इस अवसर पर गोपाराम चौधरी, राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा कि श्री आई माताजी का अवतरण भादवा सुदी बीज वि. संवत 1472 में हुआ। गत भादवा सुदी बीज वि.स. 2071 दि. 27.08.2014 को 599 वर्ष पूरे होने व 600वां वर्ष प्रारभ्भ से लेकर आगामी भादवा सुदी बीज वि.स. 2072 दि. 15.09.2015 यानी कुल 385 दिन तक श्री आई माताजी के अवतरण के 600वी जयन्ती वर्ष को पूरे देश भर में वर्ष भर के लिये विभिन्न धार्मिक एव सामाजिक आयोजनों को लेकर जयन्ती वर्ष को समर्पित धर्म एवं समाज सुधार का महा अभियान के रूप में मनाने का सभी आई भक्तों ने निर्णय लिया है। जयन्ती वर्ष के दौरान बहुप्रतिक्षित मांग धार्मिक स्थान हरिद्वार, पुष्कर में समाज के भवन हेतु बना बनाया भवन त्रिरूपति में भूखण्ड खरीद लिया गया है। अब शिक्षा के क्षेत्र की भी बहुप्रतिक्षित मांग दिल्ली व जयपुर में समाज का भवन मय छात्रावास एव मध्य प्रदेश का धार्मिक स्थान माहेश्वरम में भी समाज भवन के बारे में समाज ने कार्यवाही प्रारभ्भ कर दी गयी है। साथ ही पूरे देश में सीरवी समाज की लगभग 700 संस्थाओं में कार्यरत कोटवाल/जमादारी, अध्यक्ष/सचिव एवं कार्यकारिणी बडेर,ट्रस्ट,संस्थाओं से अपील कर आग्रह किया कि आगामी भादवा सुदी बीज वि.स. 2072,15.सितम्बर.2015 पर जयन्ती वर्ष के समापन के अवसर पर ‘‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ अर्थात पहले स्वंय सुधरे, फिर औरों को सुधारे के तहत नशा मुक्ति हेतु अफीम, डोडा-तिजारा, शराब व तम्बाकू सहित अन्य नशीली चीजों का सेवन नहीं करने के साथ समाज में फैली कुरीतियॉ -मृत्युभोज(मौसर)/गंगाप्रसादी जैसी सामाजिक बुराई एवं रूढिवादी परम्पराएॅ सहित अधंविश्वास मिटाने हेतु ऐसे आयोजनों में संकल्प भी दिलवाये जावें। प्रेषक (गोपाराम चौधरी) राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान पता-206, राजीव नगर, बासनी प्रथम फेज, जोधपुर-342005 मो.-9414412815, 9929717343 ई.मेल goparam.panwar@gmail.com