सीरवी समाज - मुख्य समाचार

समाजसेवी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे श्री आशाराम सोलंकी का निधन
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Sep 2015, 04:13:28
इन्दौर (seervisamaj.com) सीरवी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी व राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे श्री आशाराम सोलंकी अब हमार बीच नहीं रहे । 6 सितम्बर 2015 को जाजमखेडी में आप का देहांत हो गया । 88 वर्षीय स्व. आशारामजी आर एस एस के मालवा प्रान्त के पुरोधा में से एक थे जिन्होंने संघ शाखा की शुरुआत करवाई। आपके माताजी श्रीमती नेतु बाई व पिताजी मालाजी से खेतीबाड़ी के साथ साथ समाज व राष्ट्रीय भावना के संस्कार की बदौलत आप एक सरल व सहज व्यक्तित्व के धनी रहे ! आप वनवासी कल्याण परिषद द्वारा चलने वाले एकलव्य आश्रम के संस्थापक सदस्य और आजीवन व्यवस्थापक। 1975 में आपातकाल में जेल गए।वर्षो तक मनावर तहसील के कार्यवाह रहे। 1989 में संघ के संसाथपक डॉ. हेडगेवार जी की जन्म शताब्दी पर प्रचारक जीवन अपनाया। कुक्षी तहसील प्रचारक 89 से 94 तक रहे। पश्चात संघ की योजना से वनवासी कल्याण आश्रम का कार्य देखा। कुक्षी, बड़वानी, राजगढ़,आलीराजपुर के आश्रमो में वनवासी बच्चों को संस्कार व शिक्षा मिले उसके लिए अंत समय तक प्रयास प्रवास किया। सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार की ओर से भावपूर्वक श्रद्धांजलि ! प्रेषक - मुकेश मुलेवा कवि