सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज की जिला व तहसील स्तरीय कुक्षी बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मनोहर मुकाती ने कहा बच्चों को नैतिक शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 02 Sep 2015, 15:25:35
कुक्षी । संगठन समाज को एक जाजम पर बैठने का अवसर देते हुए विकास की ओर अग्रसर करता है। बच्चों को नैतिक शिक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है। समाज में रचनात्मक कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहें तथा श्री आई माताजी का 600 वां प्रकटोत्सव पर बुजुर्गों एवं प्रतिभाओं का सम्मान अवश्य करें। यह बात अखिल भारतीय सीरवी महासभ्ाा के प्रदेशाध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती ने बतौर मुख्य अतिथि श्री आई माता मंदिर में आयोजित जिला एवं तहसील स्तरीय समाज की बैठक में कही। अध्यक्षता कर रहे डॉ. उदय कुमार भ्ाायल ने भी संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत श्री आईजी सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने किया। जिलाध्यक्ष टीकम पंवार ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। बैठक में कुक्षी तहसील अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत, मनावर तहसील अध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, गंधवानी तहसील अध्यक्ष महेश आर्य, समाज अध्यक्ष गोमाजी सेपटा, मोहनलाल परमार नर्मदानगर, अशोक राठौर सिंघाना, शिवपाल आर्य गंधवानी, मोहन बरफा कोणदा, विक्रम चोयल अमलाल, कैलाश मुकाती मनावर, मुकेश गेहलोत डेहरी, रमेश जमादारी कुक्षी, गोपाल आर्य गंधवानी, लक्ष्मण काग सिंघाना, भानानालाल कुवाड़, मिश्रीदेवी चौधरी डेहरी, डॉ. जया चोयल मनावर आदि ने विचार व्यक्त किए।