सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ में आयोजित हुई जिला परगना बैठक
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 02 Sep 2015, 14:26:35
मनावर।श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ में दिनांक 30।08।15 को समाज की बैठक रखी गई। सर्व प्रथम माँ आईजी की आरती एव जय घोस के साथ प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल जी मुकाती बडवानी ,परगना अध्यक्ष बाबुलालजी चोधरी ट्रस्ट अध्यक्ष नारायणजी भायल ,प्रांतीय उपाध्यक्ष नारायणजी पंवार एव स्वजातीय बन्धुओ ने प्रारंभ्ा की। तत्पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष एव पेमाजी सोलंकी का ट्रस्ट अध्यक्ष एव परगना अध्यक्ष ने स्वागत किया। ट्रस्ट सचिव हुक्मिचंदजी चौधरी ने बैठक के उदेश्यों के बारे में एजेंडे का वाचन कर जानकारी दी ।प्रथम बिंदु आई माताजी के 600 वे प्रकटोंत्सव को धूम धाम से मनाने के विषय पर विशेष चर्चा हुई।लंबी चर्चा के पश्चात बाबुलालजी चोधरी ने बताया की हमे हर गाव में आई माताजी की शोभा यात्रा निकलना है प्रत्येक गाँव के स्वजातीय बन्धुओ को इस उत्सव को दीपावली का रूप देना हैं।नारायणजी भायल ने बताया हमे गादी पाट भी चढ़ाना हैं। टीकमजी राठोर ने बताया हमारे ग्राम अमोदिया की तरह हर गांव वाले अक फण्ड बना के प्रमुख चार बीज में से कम से कम दो बीज पर सभी समाजजन एकत्र होकर माँ आईजी का प्रसाद ग्रहण करे। नारायणजी पंवार ने बताया माताजी की ज्योति में अपार शक्ति हैं जिसे हर मन्दिर में अखण्ड ज्योत के रूप में जारी रखे। हरिरामजी सिन्दडा ने बताया हमे सिहस्थ को ध्यान में रख कर जल्द ही सामूहिक विवाह की तारीख तय करना होगी। प्रकाशजी वर्फा ने बताया की हमे विद्यालय के सामने बने हाइवे के चोराहे को आईजी चोकड़ी का नाम देना होगा। अंत में प्रांतीय अध्यक्ष महोदय ने परिचय सम्मलेन एव बीज उत्सव के ऊपर विचार रखे। आपने संबोधन में बताया की उज्जैन में आने वाले सिहस्त की हमे हर स्तर की मदद करना हैं । आईजी विद्या पीठ से जुड़े समस्त स्वजातीय बंधुओं को इस भव्य विद्यालय को और आगे बड़ा कर संस्कारीत शिक्षा देना है ।समाज को संगठित होकर हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलासने होगे यह विचार रमेशजी चौधरी ने रखे। राजेंद्र चोयल ने बोद्विक विषय पर चर्चा की। अंत में आभार स्कुल सचिव मुकेशजी सोलंकी ने माना। संचालन सयोजक बाबूलाल परवार ने किया। बैठक में उपस्थित समाजजन।