सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ में मिटिंग सम्पन्न
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 31 Aug 2015, 15:35:02
श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ में दिनांक 30.08.15 को समाज की बैठक रखी गई। सर्व प्रथम माँ आईजी की आरती एवं जयघोष के साथ प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरजी मुकाती बडवानी ,परगना अध्यक्ष बाबुलालजी चौधरी ,ट्रस्ट अध्यक्ष नारायणजी भायल ,प्रांतीय उपाध्यक्ष नारायणजी पंवार एवं स्वजातीय बन्धुओ ने पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् प्रांतीय अध्यक्ष महोदय एवं पेमाजी सोलंकी का ट्रस्ट अध्यक्ष एवं परगना अध्यक्ष ने स्वागत किया। ट्रस्ट सचिव हुक्मिचंदजी चौधरी ने बैठक के उदेश्यों के बारे में एजेंडे का वाचन कर जानकारी दी। प्रथम बिंदु आई माताजी के 600 वे प्रकटोंत्सव को धूम धाम से मनाने विषय पर विशेष चर्चा हुई। लंबी चर्चा के पश्चात बाबुलालजी चौधरी ने बताया की हमे हर गाव में आई माताजी की शोभा यात्रा निकलना है प्रत्येक गाँव के स्वजातीय बन्धुओ को इस उत्सव को दीपावली जैसा रूप देना हैं। नारायणजी भायल ने बताया हमे गादी पाट भी चढाना हैं। टीकमजी राठोर ने बताया हमारे ग्राम अमोदिया की तरह हरगांव वाले एक फण्ड बना के प्रमुख चार बीज में से कम से कम दो बीज पर सभी समाजजन एकत्र होकर माँ आईजी का प्रसाद ग्रहण करे। नारायणजी पंवार ने बताया माताजी की ज्योति में अपार शक्ति हैं जिसे हर मन्दिर में सतत रखे। हरिरामजी सिन्दडा ने बताया हमे सिह्स्थ को ध्यान में रख कर जल्द ही सामूहिक विवाह की तारीख तय करना होगी। प्रकाशजी वर्फा ने बताया की हमे विद्यालय के सामने बने हाइवे के चोराहे को आईजी चोकडी नाम देना होगा। अंत में प्रांतीय अध्यक्ष महोदय ने परिचय सम्मलेन एव बीज उत्सव के ऊपर विचार रखे। आपने संबोधन में बताया की उज्जैन में आने वाले सिहस्थ की हमे हर स्तर की मदद करना हैं । आईजी विद्या पीठ से जुड़े समस्त स्वजातीय भाई बहिनों को इस भव्य विद्यालय को और आगे बढा कर संस्कारित शिक्षा देना हे । समाज को संगठित होकर हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाशने होगे ये विचार रमेशजी चौधरी ने रखे। राजेंद्र चोयल ने बोद्धिक विषय पर चर्चा की। अंत में आभार स्कुल सचिव मुकेशजी सोलंकी ने माना। संचालन संयोजक बाबूलाल परवार ने किया। समाचार भेजा श्री बाबूलाल परवार ने