सीरवी समाज - मुख्य समाचार

दीवान हरिदासजी के स्मारक पर महेश्वर मे बनेगी धर्मशाला –
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Jun 2015, 11:53:31
दीवान साहब चला रहे है धर्मशालाओं के निर्माण का दौर, पुष्कर हरिद्वार के बाद अब महेश्वर में.. फिर रामदेवरा की करेंगे तैयारी। दक्षिण भारत मे व्यापार के लिए गए प्रवासी बन्धु अब स्वयं की गाड़ियो से मारवाड़ आने लगे है आन्ध्र प्रदेश तेलंगाना तमिलनाडू कर्नाटक आदि से आने जाने पर महेश्वर रास्ते मे एसे समय पर आता है जब रात्रि विश्राम की आवश्यकता होती है इसी को ध्यान मे रखते हुए महेश्वर मे दीवान हरिदासजी के स्मारक के जिर्णोंदार के साथ साथ ठहरने के लिए धर्मशाला की अत्यन्त आवश्यकता है नर्भदा तट पर स्थित नृसिंह टेकरी क्षेत्र मे अंगीरातीर्थ के समीप बनी दीवान हरिदासजी समाधी स्थल के जिर्णोंदार को लेकर समाज जनों की बौठक लेने आए धर्मगुरु दीवान माधवसिंहजी ने कहा कि देशभर मे सीरवी समाज मध्यप्रदेश राजस्थान व दक्षिण भारत मे बसा हुआ है दक्षिण भारत मे बसे हुए लोग मूलत राजस्थान के ही है और यह महेश्वर इन तीनो स्थानों का केन्द्र बिन्दू है अत यहां धर्मशाला की नितान्त आवश्यकता है। दीवान साहब ने यहां पर भुमी का निरिक्षण किया है और शीध्र ही अच्छी सुविधा वाली भुमी का चयन कर लिया जाएगा । इस मौके पर दीवान साहब के साथ मद्यप्रदेश महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती, सचिव भगवानजी लचेटा इंदौर,देवानन्दजी मुलेवा,कैलाश मुकाती मनावर,पृथ्वीसिंह सोलंकी,मोहन परिहार सर, मुकेश गहलोत डेहरी, राधेश्याम मुकाती,गोविन्द चोयल जाजमखेड़ी, बद्री जमादारी, महेश आर्य, शिवपाल आर्य, सदाशिव बर्फा व कुक्षी सकल पंच के अलावा प्रदेश के कहीं ग्रामों के वरिष्ठजन उपस्थित थे। ------- समाचार- कैलाश मुकाती (वीआईपी) मनावर