सीरवी समाज - मुख्य समाचार

बिलाड़ा निवासी श्री प्रकाश सीरवी बने सीरवी समाज के प्रथम एयरोनौटिकल इंजिनियर
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 07 Jun 2015, 16:59:49
सीरवी समाज के प्रथम एयरोनौटिकल इंजिनियर बने बिलाड़ा निवासी श्री प्रकाश सीरवी S/o श्री कालुराम जी काग आपका जन्म माता श्रीमती समली देवी की कोख से दिनांक 27 नवम्बर 1995 को हुआ आपने बिलाडा से 10वी कक्षा मे 82% 12वी कक्षा मे 79% (साइन्स -maths ) से उत्तीर्ण की 12वी के बाद हैदराबाद से एयरोनौटिकल इंजिनियरिंग मे प्रथम श्रेणी से बी.टेक डिग्री प्राप्त की यूनिवर्सिटी-JNTU कॉलेज-Institute Of Aeronautical Engineering college Hyderabad आप आपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,गुरुजनों,भाई राजेन्द्र काग व समस्त काग परिवार को देते है आपका सपना वैज्ञानिक बनकर समाज व देश का नाम रोशन करना हैं