
मनावर। समीपस्थ ग्राम जाजमखेडी में मंगलवार को क्षत्रिय सिर्वी समाज का 7 वां सामूहिक विवाह संपन्न् हुआ। जिसमें 8 जोडे परिणय बंधन में बंध्ोंं नव दंपतियों को आशीर्वाद देने अभा सिर्वी महासभा के प्रांंतीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक भ्ाी पहंुची।
गौरतलब है कि मंगलवर को जाजमखेडी में संपन्न् हुआ सामूहिक विवाह सिर्वी समाज का 7वां आयोजन था जिसमें 8 जोडे परिणय बंधन में बंध्ो। इस अवसर पर बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
इसके पूर्व इस आयोजन में अतिथि के रूप में अभा सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्षक्षमनोहरलालजी मुकाती बडवानी, प्रांतीय महासचिव भगवानजी लछेटा,सिर्वी संदेश पत्रिका के सम्पादक महेन्द्रजी कोटवाल, प्रांतीय मीडिया प्रभारी कैलाशजी मुकाती मनावर,बड़वानी जिलाध्यक्षक्ष कालुजी लछेटा, जिला परगना अध्यक्ष टीकमजी पंवार, जिला पंचायत धार निर्माण समिति अध्यक्षक्षशांताबाई लक्ष्मणजी काग, पूर्व तहसील अध्यक्षक्षजगदीशजी चोयल, प्रांतीय सूचना तकनीकी सचिव मुकेशजी गेहलोत, जिला परगना महासचिव अशोकजी राठौर, सूचना तकनीकी सचिव हीरालालजी सिर्वी, कोषाध्यक्षक्षलक्ष्मणजी पटेल, मनावर तहसील अध्यक्षक्षराध्ोश्यामजी मुकाती, परगना सचिव सामूहिक विवाह समिति गोपालजी परिहार, सामूहिक विवाह समिति प्रेरणास्रोत मनीषजी राठौर तथा जाजमखेडी सिर्वी समाज अध्यक्षक्षजगदीशजी सोलंकी मंचासीन थे।
नव दंपतियों को मनावर विधायक रंजनाजी बघेल ने भ्ाी जाजमखेडी पहुंच कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर शांतिलालजी पाटीदार तथा महेन्द्र सिंहजी परिहार भी मौजूद थ्ो। सामूहिक विवाह स्थल पर लगाए गए लग्नमंडप की सजावट में पूनाजी सोलंकी जाजमखेडी, भगवानजी स':टा लुन्हेरा, लालाजी सिन्दडा कुराडखाल, रमेशजी भायल सिंघाना तथा राजेन्द्रजी मेहताखेडी ने प्रशंसनीय कार्य किया।
सामूहिक विवाह को सफल बनाने में रमेशजी चोयल, भाना जी चोयल, लक्ष्मणजी मुकाती, नाथूजी सोलंकी आदि का विशेष योगदान रहा। संचालन सोहनजी सोलंकी कृषि ने किया तथा आभार गोविन्दजी चोयल ने माना।
8 जोंड़ों के नाम:-
1 वर मुकेश पिता लक्ष्मण जी से'टा नर्मदा नगर।
1 वधु प्रिती पिता गोपाल जी जमादारी लौहारी।
2 वर संतोष पिता मोहन लाल जी भ्ाायल लौहारी।
2 वधु प्रमीला पिता रामलाल जी चौहान जाजमखेड़ी।
3 वर राहुल पिता नारायण जी भ्ाायल मेहताखेड़ी।
3 वधु भ्ागवती पिता मोतीलाल जी राठौर टोंकी।
4 वर अनिल पिता भ्ाूरा जी काग दसवी।
4 वधु गंगा पिता मोती लाल जी राठौर टोंकी।
5 वर रमेंश पिता स्व मोटा जी चौहान पिपली।
5 वधु जशोदा पिता रतन जी बर्फा सिंघ्ााना।
6 वर किशोर पिता स्व शंकर जी परमार बालीपुर।
6 वधु माया हर्षिता पिता रन्छौड़ जी बर्फा बुदियाखेड़ी।
7 वर गोविन्द पिता लुणा जी से'टा सजवानी।
7 वधु ज्योति पिता मोहन लाल जी सनपड़ा रिंगनोद।
8 वर दिपक पिता पदम जी भ्ाायल लोनसरा खुर्द।
8 वधु वंदना पिता मोहन जी चोयल जाजमखेड़ी।
फोटो28एमएनआर11जाजमखेड़ी मे मंच से वर वधू को आर्शिवाद देते श्री मुकाती।
फोटो28एमएनआर12 जाजमखेड़ी के मण्डप में उपस्थित वर वधू।
फोटो28एमएनआर13 वर वधु को आर्शिवाद देते मनोहरलाल जी मुकाती।
फोटो28एमएनआर14 वर वधु को आर्शिवाद देती विधायक रंजना जी बघ्ोल।