सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Sep 2012, 09:38:34
भास्कर न्यूज, बिलाड़ा
भादवा सूदी बीज को कस्बे के बढ़ेर चौक स्थित प्राचीन आई माता मंदिर में विशाल मेला भरा। इस अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह ने मंदिर में विशेष पूजा कर 536 वर्षों से जल रही केसर ज्योत की बाती बदली। मेले में राजस्थान के विभिन्न जिलों के अलावा, गुजरात व महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर मंदिर परिसर में धर्म सभा को संबोधित करते हुए दीवान माधोसिंह ने कहा कि धर्म की पालना व आई माता के ग्यारह नियमों की पालना से समाज का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपनी आय से कुछ हिस्सा धर्म व परमार्थ के कार्यों के लिए खर्च करना चाहिए। दीवान ने इस अवसर पर लोगों से आह्वान किया कि वो हर गांव में आई माता के मंदिर का निर्माण जरूर करवाए। मनुष्य की अच्छी सोच व एकता से कोई भी कार्य पूरा हो सकता है। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के गोपाल सिंह ने आई माता के नियमों की जानकारी देते हुए माताजी के विभिन्न धार्मिक स्थानों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर भंवरलाल, शेषा राम सीरवी सहित कई लोग मौजूद थे। मंदिर में बालोतरा से पैदल आए जीनगर समाज पैदल यात्रा संघ, पालनपुर गुजरात से आए पैदल यात्रियों का मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्वागत किया गया। मंदिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर में दर्शनों के आई महिला श्रद्धालुओं को सुहाग की निशानी चूंदड़ी ओढ़ाई गई। मंदिर में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस उप अधीक्षक राजेश बेनीवाल, बिलाड़ा थानाधिकारी आनंद सिंह राजपुरोहित, बोरुंदा थानाधिकारी बंशीलाल, एएसआई आईदान सिंह, एएसआई मोहनलाल राव सहित बड़ी संख्या में जाब्ता दिनभर तैनात रहा।
भादवा बीज को भरा आई माता का मेला, दर्शनों के लिए उमड़े श्रद्धालु, धर्मगुरु दीवान माधोसिंह ने की पूजा अर्चना, बदली अखंड ज्योति की बाती