सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Jul 2012, 06:41:52

शिक्षित महिला से ही समाजोत्थान : दीवान
नारलाईत्न कस्बे के आईमाता तीर्थ धाम पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व काबिना मंत्री एवं आई पंथ के धर्मगुरु माधोसिंह दीवान ने कहा कि यदि समाज को सुधारना है तो पहले हमें सुधरना होगा। समाज की महिलाओं को शिक्षा से जोड़कर ही समाज का उत्थान किया जा सकता है।वे मंगलवार को तीर्थधाम आईमाता पर आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं भैसाणा से निकले संघ के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज का सुधार जब ही संभव होगा जब समाज की महिलाएं शिक्षित होंगी। समाज में नशीले पदार्थों पर रोक लगाएं। इस मौके सेवानिवृत आईजी पुखराज सीरवी ने कहा कि समाज को शिक्षित बनाने के लिए हमें खुद के स्तर पर पहल करनी होगी। अपनी कमाई का कुछ हिस्सा समाज विकास एवं धार्मिक कार्यों में लगाएं, जिससे समाज के कार्य सिद्ध हो सकें। इससे पूर्व जति भगा बाबा व भंवर महाराज नारलाई का स्वागत किया गया।

इस अवसर जसाराम के. राठौड़, लक्ष्मण माली, बाबूलाल आगलेच्छा, नेनाराम होम्बर, पोमाराम सीरवी सहित समाज के सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे। इससे पूर्व रात्रि को आई धाम धाम पर पैदल संघ की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में आकाशवाणी के भजन गायक कालूराम बखरनिया एंड पार्टी द्वारा गणपति वंदना एवं गुरु वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया।