सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jul 2012, 09:01:13
जैतारण। जैतारण पुलिस थाना क्षेत्र के निमाज के खेड़ा देवगढ़ निवासी कांग्रेसी नेता दुर्गाराम सीरवी की पिछले दिनों अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने के प्रकरण को लेकर शुक्रवार को जोधपुर रेंज के आईजी डीएस जैन जैतारण पहुंचे तथा पाली एसपी केबी वंदना, स्थानीय पुलिस उप अधीक्षक कृष्णचंद यादव सहित जैतारण सीआई वीरेन्द्र मीणा सहित जैतारण, रायपुर, आनंदपुर कालू, रास, सेंदड़ा के थानाधिकारियों सहित पुलिस दल के साथ कांग्रेस नेता दुर्गाराम सीरवी की हत्या स्थल पर मौका मुआयना कर हत्या के कारणों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार एवं बारिकी से निरीक्षण कर गहनता से पड़ताल करते हुए हत्या के मामले में अनुसंधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जैतारण शहर स्थित पुलिस उपअधीक्षक कार्यालय में आईजी रेंज जोधपुर ने पाली एसपी केबी वंदना की मौजूदगी में पुलिस के आला अफसरों की बैठक सीरवी के हत्याकांड को लेकर ली तथा आज तक हत्या के मामले में विभिन्न पहलुओं पद किए गए अनुसंधान की बारिकी से जानकारी ली। अनुसंधान के तहत आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मामले को शीघ्र ही पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। एसपी केबी वंदना ने बताया कि कांग्रेस नेता सीरवी के हत्याकांड का राजफाश किया जाएगा। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अनुसंधान जारी है। हत्या में लूट की किसी भी तरह का मामला सामने नहीं आया है।
साभार- दैनिक नवज्योति