सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jul 2012, 09:00:44
पाली,निमाज गांव में पूर्व पार्षद दुर्गाराम सीरवी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को सीरवी महासभा की ओर से एसपी को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि गत 20 जून की रात को अज्ञात लोगों ने पूर्व पार्षद की हत्या कर शव को मार्ग पर पटक दिया गया। इस मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सीरवी समाज में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में बताया गया है कि जल्द ही इस मामले का राजफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सीरवी समाज आंदोलन करेगा। इस दौरान एसपी ने सीरवी समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि वारदात के बाद से हत्या का राजफाश करने के लिए स्पेशल टीमें तहकीकात में जुटी है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही इस मामले का राजफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
साभार- दैनिक भास्कर