सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jul 2012, 18:08:47

आउवा,सीरवी समाज के नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान तथा गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर निकली पदयात्रा रविवार को गुड़ा केशरसिंह पहुंची। पदयात्रा का यहां पहुंचने पर समाजबंधुओं व ग्रामीणों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। यह पदयात्रा भैसाणा गांव से सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान के सानिध्य में निकाली जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। पदयात्रा के दौरान श्रद्धालु आईमाता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने के लिए यह पदयात्रा 3 जुलाई को नारलाई पहुंचेंगी, जहां पर गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन होगा। धर्म गुरु दीवान की पहल पर सीरवी समाज में नशा मुक्ति का संदेश व समाज सुधार को लेकर यह पदयात्रा निकाली गई है। इस मौके पर गोपाराम चौधरी, जसाराम चौधरी, कानाराम चौधरी, गमनाराम चौधरी, पूर्व सरपंच चिमनाराम सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित थे।
साभार - दैनिक भास्कर