सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jul 2012, 18:07:15

बेंगलोर। अखिल भारतीय सीरवी महासभा की कर्नाटक, केरल व गोवा की प्रान्तीय ईकाई का संयुक्त उपाध्यक्ष श्री झालाराम देवड़ा तथा संयुक्त महासचिव श्री वीरमराम सोलंकी को मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही प्रान्तीय ईकाई में तीनों राज्यों से २५ सदस्य मनोनीत किये गये हैं। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.पी.चौधरी ने प्रान्तीय सम्मेलन के समापन सत्र में कर्नाटक, केरल व गोवा की प्रान्तीय ईकाई के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। इस अवसर पर कर्नाटक, केरल व गोवा की अधिकांश बडेरों के पदाधिकारी उपस्थित थे। चौधरी ने बताया कि कर्नाटक, केरल व गोवा में कुल ९ परगना बनाये गये हैं। परगना समितियों का गठन शीघ्र ही किया जाएगा। सम्मेलन के समापन सत्र में अपने विचार व्यक्त करते हुए मारवाड़ जंक्शन के विधायक श्री केसाराम चौधरी ने कहा कि सीरवी समाज के लोगों ने सुदूर दक्षिण भारत में आकर अपनी मेहनत व ईमानदारी से कारोबार के क्षेत्र में अप्रत्याशित सफलता हासिल करने के साथ स्थानीय लोगों के बीचअपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि सीरवी समाज के चौमुखी विकास के लिए महासभा को प्रभावी रूपरेखा तैयार कर काम करना होगा। समाज के प्रति लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में समाज को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इसके साथ ही समाज की संस्थाओं/संगठनों को मजबूती प्रदान करने के लिए एकजुट व संगठित होकर काम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर महासभा के सूचना व तकनीकी सचिव श्री हरीश मुलेवा सहित समाज के अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। अन्त में महासभा के महासचिव श्री भंवर चौधरी ने धन्यवाद व्यक्त किया। महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक सलाहकार मंडल में कर्नाटक से श्री हेमन्त कुमार सेपटा, श्री पुनाराम बर्फा (अध्यक्ष, हेब्बाल बडेर), श्री नारायणलाल गेहलोत (पूर्व अध्यक्ष, बलेपेट बडेर) एवं श्री थानाराम गेहलोत को शामिल किया गया है।