सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Jun 2012, 12:05:19
पाली. पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ ने गुरूवार को रेल राज्यमंत्री के. एच. मुनियप्पा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंप कर दिल्ली के लिए पाली से सीधी ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस को शीघ्र शुरू करने की मांग की। उन्होंने मारवाड़ में रेल सुविधाओं के विकास से जुडे विभिन्न प्रस्ताव मंत्री को दिए।
सांसद ने ज्ञापन में दिल्ली के लिए पाली से ट्रेन स्वीकृत करने पर आभार जताते हुए इस गाड़ी को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। अहमदाबाद-उधमपुर ट्रेन के पाली-मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग करते हुए उन्होंने बर-बिलाड़ा रेल लाइन का कार्य आरम्भ करवाने, गरीब रथ एक्सप्रेस के मारवाड़ जंक्शन व जोधपुर-बेंगलूरू, जोधपुर-पूना का रानी-जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की। उन्होंने संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाली जोधपुर-चैन्नई, जोधपुर-पूना, जोधपुर-हैदराबाद, जोधपुर-त्रिवेन्द्रम व बीकानेर-बेंगलूरू के फेरे बढ़ाने की मांग की।
इसी तरह बंद और अनियमित फाटकों के नियमित संचालन की मांग करते हुए जाखड़ ने पाली व मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर वॉशिंग लाइन की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के पाली, मारवाड़ जंक्शन, सोजतरोड, फालना, रानी, जवाई बांध आदि प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर
Pali
Share on facebook Share on twitter Share on email Share on print More Sharing Services
0
ईमेल प्रिंट
"मंत्रीजी! मारवाड़ पर मेहर करो"
पाली. पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ ने गुरूवार को रेल राज्यमंत्री के. एच. मुनियप्पा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन सौंप कर दिल्ली के लिए पाली से सीधी ट्रेन रानीखेत एक्सप्रेस को शीघ्र शुरू करने की मांग की। उन्होंने मारवाड़ में रेल सुविधाओं के विकास से जुडे विभिन्न प्रस्ताव मंत्री को दिए।
सांसद ने ज्ञापन में दिल्ली के लिए पाली से ट्रेन स्वीकृत करने पर आभार जताते हुए इस गाड़ी को शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की। अहमदाबाद-उधमपुर ट्रेन के पाली-मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग करते हुए उन्होंने बर-बिलाड़ा रेल लाइन का कार्य आरम्भ करवाने, गरीब रथ एक्सप्रेस के मारवाड़ जंक्शन व जोधपुर-बेंगलूरू, जोधपुर-पूना का रानी-जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग की। उन्होंने संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाली जोधपुर-चैन्नई, जोधपुर-पूना, जोधपुर-हैदराबाद, जोधपुर-त्रिवेन्द्रम व बीकानेर-बेंगलूरू के फेरे बढ़ाने की मांग की।
इसी तरह बंद और अनियमित फाटकों के नियमित संचालन की मांग करते हुए जाखड़ ने पाली व मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशनों पर वॉशिंग लाइन की सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने संसदीय क्षेत्र के पाली, मारवाड़ जंक्शन, सोजतरोड, फालना, रानी, जवाई बांध आदि प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की।
साभार- राजस्थान पत्रिका