सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 May 2012, 10:45:04

तखतगढ़। समीपवर्ती पावा गांव के आई मंडल सीरवी समाज के तत्वावधान में आयोजित आई माता मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को निर्घारित समय पर सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधोसिंह के सान्निध्य में प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। यहां बैंडबाजों एवं ढोल थाली के साथ मंदिर में अखंड ज्योत की स्थापना की गई। समारोह को लेकर आयोजित यज्ञ-हवन में बोलीदाता जोड़ों ने हवन में पूर्णाहुतियां दी।
हैलीकॉप्टर रहा आकर्षण का केन्द्र:
आई माता मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन बुधवार को निर्घारित समय पर हैलीकॉप्टर में सवार होकर आकाश से पुष्प वर्षा हुई तो दर्शक टकटकी लगाए देखते रहे। चार चक्कर में बोलीदाताओं ने मंदिर सहित पावा गांव में पुष्पवर्षा की।
बोली पर हुआ विवाद
पूर्व में बोली के लिए बनाए गए नियम एवं उपनियम की पालना नहीं होने पर मुख्य कलश की बोली में देर रात को विवाद हो गया। एकाएक भजन संध्या के पांडाल से श्रोता भी कार्यक्रम को छोड़ कर घरों की तरफ लौट गए। समाज के पंचों के दिए निर्णय के बाद पुन: बोली शुरू की गई।
बही भक्ति सरिता
पावा गांव के आई मंडल सीरवी समाज के तत्वावधान में आयोजित आई माता मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन रात्रि को कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर सीधे प्रसारण पर लोगों ने अलसुबह तक सुरों की सरिता में गोते लगाए। ओम आचार्य एवं जस्साराम चौधरी के मंच संचालन किया।
साभार - राजस्तान पत्रिका