सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 31 May 2012, 10:44:27

सोजत रोड ,सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहां की गोमाता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। सांसद जाखड़ सोमवार रात सवराड़ स्थित रूप रजत शिव गोशाला में एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सेवा व पुण्य के कार्यों में लगाया गया धन कभी व्यर्थ नहीं जाता है। प्रत्येक इंसान को अपनी आमदनी में से कुछ हिस्सा पुण्यार्थ के कार्यों में लगाना चाहिए।
समाजसेवी जसाराम के. राठौड़ ने कहा कि मूक पशु-पक्षियों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। राठौड़ ने गोशाला के लिए एक लाख रुपए की नगद सहायता राशि प्रदान करने पर कमेटी द्वारा उनका बहुमान किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी पुखराज जाट, रानी नगरपालिका के पूर्व चेयरमेन उम्मेदसिंह कच्छवाह, सवराड़ सरपंच कैलाश मालवीय, नारायणलाल भाटी, नेमा राम घांची, रमेश सीरवी, लालाराम सैपटा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
पंचायत भवन के लिए सौंपा ज्ञापन
सांसद जाखड़ के सवराड़ आगमन पर सरपंच कैलाश मालवीय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जीर्ण शीर्ण ग्राम पंचायत भवन को अन्यत्र बनाने व क्षतिग्रस्त पटवार घर के जीर्णोद्धार कराने के लिए ज्ञापन सुपुर्द किया। सांसद जाखड़ ने ग्रामीणों को आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।
डेढ़ लाख की राशि भेंट
कार्यक्रम में सवराड़ के बेरा रेलिया निवासी भोलाराम माली ने रूप रजत शिव गोशाला में गायों के लिए नया टीन शेड बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस पर सांसद जाखड़ ने साफा पहना उनका बहुमान किया।
साभार - दैनिक भास्कर