सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 May 2012, 12:14:02

बिलाड़ा। अखिल भारतीय सीरवी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पीपी चौधरी का गुरुवार को कस्बे के मुलेवा फार्म हाउस पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में चौधरी ने कहा कि समाज का विकास सभी के सहयोग से हो सकता है। उन्होंने कहा कि वो सभी के सहयोग से ही समाज की प्रगति के प्रयास करेंगे। इस अवसर पर उन्होंंने कहा कि आज का समय शिक्षा का है। शिक्षा के प्रति समाज को जागृत होना होगा। बेटा व बेटी दोनों को स्कूल से जोडऩे होगा। तभी सही मायने में समाज का विकास हो पाएगा। विधायक अर्जुनलाल गर्ग ने कहा कि समाज के विकास के लिए सभी का सहयोग मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौधरी के मनोनयन से समाज का संगठन मजबूत बनेगा। इस अवसर पर व्यवसायी हनुमान मुलैवा, तरूण मुलैवा, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, नगरपालिका चेयरमैन दुर्गादेवी राठौड़, कृषि उपज मंडी सचिव रुघनाथ सिंवर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल राठौड़, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेंद्रसिंह, डॉ. आरके विश्नोई, सरपंच राजूराम गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश सहित कई लोग मौजूद थे।
साभार - दैनिक भास्कर