सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 May 2012, 12:37:30

बाली, नगरपालिका अध्यक्षा इंदू चौधरी ने कहा कि वर्तमान में बढ़ती जनसंख्या एवं घटते संसाधनों में विशेष कर बिजली की आपूर्ति में आने वाली कमी को देखते हुए सौर ऊर्जा की सख्त जरूरत है। इसका अधिक से अधिक प्रयोग करके ही अनियमित होने वाली बिजली की कटौती से बचा जा सकता है। चौधरी टाउन हॉल में भामाशाह उत्तमचंद राठौड़ द्वारा भेंट की गई सोलर लाइटों के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकार अपने पूर्ण प्रयास कर रही है। विभिन्न प्रकार की योजनाओं को लागू कर हर आमजन को राहत पहुंचाया जा रहा है। विकास कार्यों में भामाशाह भी सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाली नगर के मुख्य मार्गों पर 15सोलर लाइट भामाशाह उत्तमचंद राठौड़ की ओर से दी गई है। इससे पूर्व भामाशाह राठौड़ का पालिका की और से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुलेमान टांक, दीपाराम, नाथूराम मेघवाल, अब्दुल नासिर, वेदप्रकाश, भंवरलाल डांगी, लीला सोनी, मंजुला, किसना राम सहित पालिका के पार्षद एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
साभार : दैनिक भास्कर