सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 May 2012, 18:18:46
पाली, । ज्येष्ठ की कहर बरपाती गर्मी ने आमजन को खासा प्रभावित कर रखा है। सूर्य की पहली किरण के साथ गगन से बरसते आग के शोलों से दहकती शहर की सड़कें शाम तक ठंडी होने का नाम नहीं ले रही हैं। ऐसे में लोगबाग गर्मी के जतन कर ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ठंडे पेयपदार्थ का सहारा लेकर गर्मी से राहत पाते दिखाई दे रहे हैं। रविवार को भी तेज गर्मी से लोगबाग परेशान नजर आए।
साभार : दैनिक नवज्योति