सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 May 2012, 12:47:09

मारवाड़ जंक्शन त्न विधायक केशाराम चौधरी ने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। वे समीपवर्ती ग्राम पंचायत हेमलियावास कलां के गंाव कारोलिया में विधायक कोटे से निर्मित सीसी सड़क के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर उपसरपंच ओमसिंह, वार्डपंच मेघसिंह, ग्राम सेवक मूलाराम जाखड़, जिला महामंत्री सुमेरसिंह कुंपावत, खरताराम घांची आदि मौजूद थे।
साभार : दैनिक भास्कर