सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 May 2012, 11:54:26

जयपुर.कन्या भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह पर कार्यशाला के दौरान कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो सपेरा ने बताया कि कालबेलिया समाज की पंचायत के फैसले के बाद उन्हें जिंदा खड्डे में गाड़ दिया गया था। करीब 5 घंटे बाद उनकी मौसी ने उन्हें गड्डे से निकाला। आज मैं अपनी मेहनत के बल पर इस मुकाम पर हूं।
राजपूत सभा की ओर से राजपूत सभा भवन में कार्यशाला सभाध्यक्ष गिरिराज सिंह लोटवाड़ा की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस दलीपसिंह मुख्य अतिथि थे। कार्यशाला में वक्ताओं ने बिगड़ते लिंगानुपात पर चिंता जताई। साथ ही दहेज प्रथा का इसका मुख्य कारण बताया गया।
कार्यशाला में महावीर सिंह सरवड़ी, वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत, दुर्गेश कंवर भांडारेज, मीना शर्मा सहित अन्य ने कन्या भ्रूण हत्या के कारणों पर प्रकाश डाला। सभाध्यक्ष ने बताया कि राजपूत सभा सर्व समाज को कन्या भ्रूण हत्या रोकने के अभियान से जोड़कर गांव स्तर पर अभियान चलाएगी।
साभार : दैनिक भास्कर