सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 May 2012, 12:02:04

खिंवाड़ा, । निकटवर्ती डायलाना कलां स्थित श्री जीजीवड़ आईमाताजी मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की 14वीं वर्षगांठ पर आगामी 23 मई को धार्मिक मेले का आयोजन रखा गया है। मेले के अवसर पर समजासेवी गोमाराम गहलोत, सिवास द्वारा महाप्रसादी का आयोजन होगा। मेले की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम को पिरोसा रावत सिंह सिद्धि पीठ आईपंथ (बिठौड़ा), महामंडलेश्वर स्वामी माहेश्वरानंद जाडन, लोकसंत गुरुदेव रूपमुनि, भुवनेश मुनि के शुभ सान्निध्य में धार्मिक प्रवन एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में नामचीन कलाकार शंकर टाक एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नीरज के. पवन, सांसद बद्रीराम जाखड़, क्षेत्रीय विधायक केसाराम चौधरी समेत कई जन प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। मेले को लेकर मंदिर प्रांगण को दूधिया रोशनी से सजाया गया है।
साभार : दैनिक नवज्योति