सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Apr 2012, 09:54:53
जैतारण। स्थानीय उपखंड अधिकारी सुनिता चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में अक्षय तृतीया को लेकर बाल विवाह के आयोजनों की धूम रहती है। उस पर अंकुश लगाने के लिए सभी कार्मिक एवं अधिकारी सजग रहगर काम करें। ताकि बाल विवाह पर प्रतिबंध लगा सके। साथ ही सामूहिक मोसर मृत्युभोज रोकथाम पर आयोजित कार्यशाला में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि बाल विवाह के आयोजन करने वाले परिजनों को तत्काल पटवारी, ग्राम सेवक, हल्फनामा लेकर पाबंद करें ताकि बाल विवाह के रोकथाम में सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कार्यरत समस्त विभागों के अधिकारी सजग रहकर इन सामाजिक कुरीतियों को मिटाने, रोकथाम में हर संभव सहयोग करेंगे। इसमें कोताही बरतने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। इस मौके पर पुलिस उपअधीक्षक केसी यादव ने बाल विवाह एवं मौसर के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही, कानूनी जानकारी दी, तहसीलदार हरेन्द्र सिं रावत ने बाल विवाह से होने वाले नुकशान की जानकारी दी। इस मौके पर विकास अधिकारी किशनसिंह ने बाल विवाह आयोजनों पर अंकुश लगाने के लिए कमर कसने की अपील की। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामरतन चौधरी ने बाल विवाह पर अंकुश समय की पुकार बताया ऐबीईओ जुगराज जोशी ने कम उम्र में शादी करने से बालिकाओं का सर्वांगीण विकास भी नहीं हो पाता मां बनकर विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होने की बात कही। इस मौके पर नायब तहसीलदार अशोक पटेल रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक ओमप्रकाश सीरवी ने शारदा एक्ट की नियमों की जानकारी से अवगत कराया। सीआई सुरेश कुमार ने भी शारदा एक्ट के उल्लघंन पर जेल की हवा खाने की जानकारी दी। कार्यशाला में ग्राम सेवक, पटवारी, नोडल केन्द्र जैतारण के तमाम संस्था प्रधान, आंगनवाड़ी, सुपरवाईजर, कार्यकर्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद थे। बैठक कार्यशाला में मौसर पर भी पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की हिदायत दी गई।
साभार - दैनिक नवज्योति