सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Apr 2012, 09:46:08

चैन्नई पुलिस को कुछ सबूत हाथ लगे है जिससे पता चलता है कि सीरवी गुणाराम चोयल भी दूध का धुला व्यक्ति नहीं था ... प्यार - व्यार का चक्र था किसी महिला से । यदि यह बात साबित हो जाती है तो यह गीरवी व्यापारियों व सीरवी समाज के लिए अच्छी बात नहीं होगी । आप अपने घर से 2000- 2500 किलोमीटर दूर व्यापार करने आये हो प्यार - व्यार व धोखाधड़ी करने नहीं । वैसे भी गिरवी व्यापार कोई व्यापार नहीं है आप इस धंदे में पैसे जरुर कमाते है मगर यह आप व आप के परिवार को संकी जरुर बना देता है । आने वाले समय में जबरदस्त बदलाव आयेगा । आपनी औलाद को समय के साथ चलने की ट्रेनिंग व संस्कार देने होगें । पैसे व ब्याज के चक्र में मर मर कर व डर डर कर जीने से तो अच्छा है स्वाभिमान से जीए । एसिड की शिशी ,कसौटी व चुनियाम्मा - मुनियाम्मा से बाहर निकल कर देखिए दुनिया बड़ी खुबसूरत व विशाल है । मैं आप को एक उदारण देना चाहूंगा कि केरल देश का सबसे अधिक पढ़ा लिखा राज्य है मगर वहां एक भी मारवाड़ी की गिरवी की दुकान नहीं है मगर केरल के ही मुथोड़ फाइनेन्स व मणिपुरम गोल्ड जैसी कम्पनियों ने गत 4-5 वर्षों में देशभर में हजारों गिरवी ब्रांच खोल दिये है मझे की बात तो यह है कि बिलाड़ा - ब्यावर पाली - मारवाड़ जैसी जगहों पर ब्रांचे खोल दी है ।