सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 17 Apr 2012, 09:45:55
मारवाड़ जंक्शन। समीपवर्ती गांव इसाली के बेरा पार्टी पर हनुमान की प्राण-प्रतिष्ठा पर बोलते हुए सांसद बद्रीराम जाखड़ ने कहा कि दान करने से धन की कमी नहीं होती है,अपनी मेहनत की कमाई से कमाये धन में अवश्य कुछ हिस्सा समाज हित कार्यो में करना चाहीए,तथा पवनपुत्र हनुमान तो शक्ति और भक्ति के देव हैं उनकी पूजा करने से भव पार हो जाता है, उनके नाम मात्र से ही भूत-पिचाश,हर बाधा, हर प्रकार के संकट सभी दूर हो जाते हंै तथा बालिका शिक्षा के अधिकाधिक प्रयास करने चाहिए एवं शिक्षा से जोड़ना चाहिए। विधायक केसाराम सिरवी तथा पूर्व आईजी पुखराज सिरवी ने कहा कि प्रवासी बन्धुओं ने जिस प्रकार धन का सद्उपयोग किया है वह सराहनीय है तथा वर्तमान में समाज के लोगों को कन्या भ्रूण हत्या को रोकना चाहिए,बाल विवाह नहीं करना चाहीए तथा गांव में रहने वाले वृद्ध माता-पिता की सुरक्षा के भी उपाय अपनाने चाहिए,कार्यक्रम में पूर्व संध्या में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें शंकरलाल टाक एंड़ पार्टी ने भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां प्रदान करी जिसमें सर्व प्रथम गणपति वन्दना तथा म्हारा सालासर बालाजी,धमड़-धमड़ धुमा दे घोटो,लाल लगंोट वाले बालाजी इत्यादी कई भजन प्रस्तुत किये। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को समाजसेवी जसाराम के. राठौड़, चंदाराम भायल, इन्द्रसिहं राजपुरोहित ने भी सम्बोधित किया तथा कार्यक्रम में भमाशाह पोकरलाल,सरपंच कालूराम जाणुन्दा,मोहन कंवर ईसाली सरपंच,पुखराज जाट,ब्लाँक कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तंवर,कानाराम सीरवी,पुनाराम,मेधाराम,बुद्धाराम,ओकाराम,युवामोर्चा भाजपा नेता पुनाराम गुड़ा सुरसिंह,थानाप्रभारी देवेन्द्र कच्छवाह,विकास अधिकारी महावीर सिंह इत्यादी कई जन उपस्थित थे। मंच संचलन घीसाराम सीरवी बिजोवा ने किया,कार्यक्रम आयोजक ओकाराम,पुनाराम,बुद्धाराम,मेधाराम सहित समस्त सोंलकी परिवारजन उपस्थित थे,प्राण-प्रतिष्ठा के पश्चात समस्त गांव की महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया।
साभार - दैनिक नवज्योति