सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Apr 2012, 17:03:16

चैन्नई : दो दिन पहले हत्या के शिकार हुए सीरवी गुणारामजी चोयल का आज दाह संस्कार कर दिया गया है । मेघारामजी कुशालपुरा वालो के अनुसार शवयात्रा में लगभग 7000-7500 तक लोग थे तथा चैन्नई व आस - पास के 4-5 जिलों में गिरवी व्यापारियों ने आज अपनी दुकाने बंद रखी थी ।
चैन्नई पुलिस ने कविता नामक एक महिला को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है । हत्यारे ने गुणारामजी की हत्या के कुछ समय पहले इसी महिला से गुणारामजी के फोन से ही बात की थी । बताया जाता है कि कविता हिन्दी में बात कर रही है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारा कोई उत्तरभारतीय है । हत्या की पुरी वारदात CCTV कैमरा में कैद हो गयी है । वीडियों फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है तथा स्थानीय टीवी चैनलों पर भी दिखाया गया है। लोकल मीडिया ने भी इस समाचार को प्रमुखता से छापा है ।