सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Apr 2012, 12:20:18

बेंगलुरू. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तर्ज पर कन्‍नड़ रियलिटी शो में एक लाख रुपये का इनाम जीतने वाली युवती ने खुदकुशी कर ली है। युवती बेहद गरीब थी और उसके माता-पिता भी नहीं थे। उसका मकसद अपने जैसे लोगों की जिंदगी में मुस्‍कान बिखेरने और ऐसे लोगों की अनदेखी करने वाले समाज में बदलाव लाने का था लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सकी।
राजराजेश्‍वर नगर में रहने वाली 23 साल की नागवेणी (तस्‍वीर में) ने जिस एपिसोड में यह इनाम जीता था, उस एपिसोड का प्रसारण रविवार की रात को होना था। लेकिन एक दिन पहले, शनिवार की रात उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। अपने सुसाइड नोट में उसने इनाम की राशि कुछ खास लोगों को देने का अनुरोध किया है।
खुद को फांसी लगाने से पहले नागवेणी ने अपने फैसले के बारे में एक दोस्‍त को मैसेज भी किया। उसके दोस्‍त ने उससे संपर्क करने और बात करने की कोशिश की लेकिन नतीजा सिफर रहा। उसका दोस्‍त जब आधी रात तक नागवेणी के घर पहुंचा तब तक उसने खुदकुशी कर ली थी।
मौके से नागवेणी की ओर से अपनी बहन अश्विनी के नाम लिखा सुसाइड नोट बरामद किया गया है। उसने अपने इस कदम के लिए समाज में गैरबराबरी को जिम्‍मेदार ठहराया है।
साभार - दैनिक भास्कर