सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Apr 2012, 09:30:38
कंटालिया (पाली),बगड़ी के कंटालिया ग्राम में एक मकान में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग में कमरे सो रही मा- बेटी की जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार कंटालिया के मातावा बेरे पर रहने वाला कालूराम सीरवी अपनी आठ वर्षीय बेटी लक्ष्मी के साथ शनिवार सुबह आठ बजे शादी में शरीक होने के लिए मंडला गया हुआ था।
पीछे घर पर उसकी पत्नी सुखिया देवी व दो वर्षीय पुत्री नारंगी घर का कार्य कर अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर टेबल पंखा लगाकर सो गई। अचानक 11 बजे कमरे से निकल रहे धुंए को देखकर बेरे के बाहर नाली निर्माण कार्य कर रहे लोग दौड़कर आए तथा दरवाजा तोड़कर अंदर पानी डालना शुरू किया। ग्रामीणों ने बताया कि अंदर सुखिया देवी 28 वर्ष तथा उसकी दो वर्षीय पुत्री बुरी तरह से जल कर मर चुकी थी। सूचना मिलने पर बगड़ीनगर एसएचओ जगदीश शर्मा, एएसआई विजयसिंह,सरपंच चुन्नीलाल माली, पूर्व सरपंच देवाराम सीरवी, नेमा राम सीरवी मौके पर पहुंचे। मृतका के ससुर चैनाराम सीरवी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि मेरी बेटी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।
घर में रात को लगी आग, ग्रामीणों को सुबह चला पता ।
साभार - दैनिक भास्कर