सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Apr 2012, 12:24:51
बेंगलोर, आईमाताजी के दर्शन देने का स्वतंत्र वार्ता में बार - बार विज्ञापन देने वाला 45 वर्षीय मांगीलाल गहलोत बासनी वाले पर सीरवी समाज पारसीगुड़ा ( हैदराबाद ) ने कार्यवाही की है । अध्यक्ष जगदीश जी काग से हमारी फोन पर बात हुयी है। इस व्यक्ति ने पहले भी अखबारों में विज्ञापन देकर मध्यप्रदेश से लड़कियों का विवाह कराने का प्रलोभन दिया था। इस पर पुलिस कार्यावाही भी की जा सकती है। कल इस धोकेवाज का विज्ञापन दिया जायेगा ।