सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Apr 2012, 18:30:53
चैन्नई, शहर के नरकुंडरम क्षैत्र के मेडकुप्पम मैन रोड़ स्तिथ बालाजी ज्वैलर्स के मालिक 24 वर्षीय गुणेशरामजी की दिनदहाड़े लूटेरों ने हत्या कर दी । आज दोपहर लगभग 12 बजे गुणेशरामजी के बड़े भाई थानारामजी बैंक में बदली लाना गये हुये थे । गुणेशरामजी दुकान में एकेला देख लूटेरों ने चाकु से बाहर कर उनकी हत्या कर दी तथा दुकान में लूटमार भी की गयी है । थानारामजी व गुणेशरामजी चोयल राजस्थान में कुशालपुरा बड़ली बेरा व लिलाम्बा के नोकड़िया बेरा के रहने वाले है । अधिक व सटीक विवरण का इंतजार है ।