सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Apr 2012, 20:07:54

बेंगलोर, बिलाड़ा श्री आईमाताजी के प्रधान पुजारी व आईपंथ के धर्मगुरु दीवान श्री माधवसिंहजी आगामी दो महिनों तक जयपुर में अपना स्वस्थ्य लाभ लेंगे। अतः इस गर्मियों के दिनों में साहब के मारवाड़ में सभी न्योते व कार्यक्रम रद्द कर दिये है। जयपुर से मंगल सैणचा के साथ टेलीफोन पर हुई वार्ता में दीवान साहब ने फरमाय कि डॉक्टरों की यह सलाह व स्वस्थ्य का ध्यान रखते हुए यह फैसला लेना पड़ा है। अपने अनुयायी से आपने विशेष अनुरोध किया कि इस बार क्षमा करें मैं माताजी की सेवा में स्वस्थ्य लाभ के बाद फिर हाजिर रहूंगा।
हमारा भी सभी शुभचिंतक व धर्मप्रेमियों से अनुरोध है कि आप साहब को विश्राम करनें दे। हम मां आईजी से प्राथना करते है कि साहब जल्दी ही तंदुरस्त होकर माताजी की सेवा में बिलाड़ा पधारे। मां श्री आईजी से seervisamaj.com व सैंणचा परिवार कि ओर साहब के स्वस्थ्य की मंगलकामनाएं।