सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 11 Apr 2012, 10:30:43

देर रात घर जा रहे युवक की हत्या
धारदार हथियार से किया हमला, घटना स्थल से मृतक की बाइक व मोबाइल भी गायब
हत्यारों का सुराग नहीं
सोजत (पाली) सोजत सिटी से बाइक लेकर अपने गांव चामडिय़ाक लौट रहे युवक पर सोमवार की रात को अज्ञात लोगों ने हथियारों से हमला बोल दिया। धारदार हथियार से हमलावरों ने युवक के दोनों हाथ व गर्दन पर दनादन वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी उसकी बाइक व मोबाइल भी लूटकर ले गए। मंगलवार सुबह उसका शव मिलने पर वारदात का खुलासा हुआ। इधर, युवक की हत्या पर देवासी समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया तथा उन्होंने शव लेने से मना कर दिया। इस पर एसपी अजयपाल लांबा ने समझाइश की, तब वे लोग शव उठाने को राजी हुए। इस बीच पाली से डॉग स्क्वॉयड, एमओबी व एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया। एसपी अजयपाल लांबा व एएसपी प्रसन्न कुमार खमेसरा समेत पुलिस अफसरों ने घटनास्थल का मुआयना कर जरूरी दिशा निर्देश दिए है।
पुलिस के अनुसार श्रवणराम देवासी (25) सोजतसिटी में किराणा-परचून की दुकान पर मुनीम का काम करता था, जो हमेशा की तरह सोमवार रात करीब 9 बजे बाइक से अपने घर लौट रहा था। इस दौरान गांव से करीब दो किलोमीटर दूर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। बाद में आरोपी उसकी बाइक व मोबाइल भी ले गए। श्रवणराम के शरीर पर जगह-जगह धारदार हथियार के निशान पाए गए है। मृतक के चाचा की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
बचपन में ही उठ गया था पिता का साया
चामडिय़ाक गांव का श्रवण देवासी उसके परिवार में इकलौता पुत्र था। चार वर्ष की उम्र में श्रवण के सिर से पिता का साया उठ गया तो विधवा माता ने मेहनत-मजदूरी कर उसको बड़ा किया। दो साल पहले ही श्रवण की शादी हुई और लगभग चार माह पहले उसके घर पुत्र ने जन्म लिया। इकलौते पुत्र की हत्या से उसकी बूढ़ी माता और पत्नी का रुदन थम नहीं रहा था। गांव का हर कोई व्यक्ति इस परिवार को ढांढ़स बंधा रहा था।
साभार -दैनिक भास्कर