सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Apr 2012, 10:54:41

सोजत (पाली) जिलें में अकेली महिला को देख लूटपाट करने वाला गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पूर्व में जिले में हुई वारदात में दो बदमाश बताए जाते थे, जो बाइक पर आए थे। इसी तरह की घटना शनिवार को दिनदहाड़े सोजत थाना क्षेत्र के अटबड़ा गांव में हुई। प्याऊ पर पानी पिलाने वाली वृद्धा के गले से सोने की कंठी लूट की वारदात के बाद दोनों आरोपी बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने इलाके में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया।
ज्ञात रहे कि कुछ दिनों पहले रायपुर थाना क्षेत्र में अकेली महिला को देख बाइक पर आए दो बदमाश सोने के जेवरात लूट कर भाग गए। इससे पहले फालना, सादड़ी रानी, देसूरी व खिंवाड़ा थाना क्षेत्र में भी महिलाओं से लूट की वारदात हो चुकी है।
एक बाइक पर बैठा रहा, दूसरे ने वृद्धा को लूटा
अटबड़ा निवासी विद्यादेवी (65) पत्नी प्रतापराम कुम्हार गांव के समीप छितरिया तिराहे पर प्याऊ पर पानी पिलाने का काम करती है। शनिवार को दोपहर करीब एक बजे वह प्याऊ पर अकेली बैठी थी। इस दौरान बाइक पर दो युवक आए, जिनकी उम्र 20 साल के करीब बताई जा रही थी। उनमें से एक युवक बाइक स्टार्ट कर बैठा रहा, जबकि दूसरा युवक प्याऊ पर पहुंचा और वृद्धा के गले से कंठी तोड़ अपने साथी के साथ फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद सोजत पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
साभार - दैनिक भास्कर
--------