सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Apr 2012, 01:07:45

राजस्थान के मरूस्थलीय इलाकों में लू का प्रकोप बढने के साथ धूलभारी आंधी भी चलने लगी हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में बीकानेर तथा कोटा संभाग में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई तथा राज्य के शेष भागों में मौसम शुष्क रहा। सीमावर्ती बाडमेर में शुक्रवार को सबसे अधिक 41.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में बीती रात छितराये हुए बादल छाये रहने के बावजूद तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 24.9 डिग्री तथा दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 38.8 डिग्री रहा वहीं लू चलने से लोग बेहाल रहे। मरूस्थलीय इलाके में स्थित चूर में 41.8 डिग्री, सीमावर्ती बाडमेर में 41.7 डिग्री, जैसलमेर में 41 डिग्री, मरूनगरी बीकानेर में 41 डिग्री, जोधपुर में 40.2 डिग्री गंगानगर में 40.डिग्री उदयपुर में 38.6 तथा कोटा में 39.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में आसमान साफ रहने के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोडी बढोतरी की संभावना व्यक्त की है।