सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Apr 2012, 21:49:49

आपके पीछे कौन है यह जानने के लिए अब आपको गर्दन घुमाने की जरूरत नहीं। आप जहां खड़े हैं वह स्थान कौन-सा है और उसके आस-पास कौन से भवन तथा इलाके हैं, यह भी किसी से पूछने की जरूरत नहीं क्योंकि गूगल का चश्मा बताएगा सब कुछ। ईमेल, मैसेज और अन्य इंटरनेट संबंधी फीचर्स का हल भी इसी चश्मे में ही रहेगा।
गूगल प्लस पर कंपनी की ओर से भेज मैसेज के मुताबिक, चश्मा बनाने वाली कंपनी टाइटन ऐसा चश्मा बनाने पर काम कर रही है। इस चश्मे की मदद से ऑनलाइन वर्ल्ड को वास्तविक दुनिया में मर्ज किया जा सकेगा।
यह बात सुनने में विज्ञान कथाओं में कल्पना की उड़ान जैसी लगाती होगी, लेकिन सर्च इंजन कंपनी गूगल इलेक्ट्रॉनिक चश्मे विकसित कर रहा है जिसके माध्यम से सूचनाएं सीधे उपभोक्ताओं की आंखों के सामने आती रहेंगी।
गूगल ने अपने इस चश्मे से पर्दा भी उठा दिया है। ये स्मार्टफोन की तरह होंगे जिसमें लेंस कंप्यूटर की मॉनिटर की भूमिका निभाएंगे।
न्यूयॉर्क टाईम्स की रिपोर्ट के मुताबिक कम रेजोल्यूशन वाले कैमरे वाले इस गूगल चश्मे के जरिए आस-पास के भवन, स्थान, आस-पास के इलाके में खड़े दोस्तों आदि की सूचनाएं तत्काल सामने उपलब्ध हो सकती हैं।
गूगल के एक कर्मचारी ने अखबार को बताया इस चश्मे में गूगल लैटिच्यूड, ढूंढने गूगल मैप और गूगल गॉगल्स जैसी सुविधाएं होंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक ये चश्मे साल के अंत तक 250-600 डॉलर की कीमत पर बिकने लगेंगे। इस चश्मे पर सूचनाएं (डाटा) 3जी-4जी कनेक्शन के जरिए उपलब्ध होंगी। जीपीएस व कई अन्य सेंसरों के जरिए अपने आस-पास की जानकारी हासिल की जा सकेगी।