
बिलाड़ा नगर पालिका ने की अखबारों में विज्ञापन देकर जनता को जागरुक किया
कहीं चांदी तो कहीं नेनो कार फ्री देने का लालच
भू-माफियां हुऐ सक्रिय
यहां क्षेत्र में एक बार फिर भू-माफियां गिरोह सक्रिय हो गया है तथा कृषि भूमि को महंगे दामों पर बेचने के लिए आसान किश्तों के साथ कहीं एक किालो चांदी तो कहीं नेनो कार फ्री देने का प्रचार किया जा रहा है, जबकि उक्त जमीन वर्तमान में कृषि भूमि की किस्म में दर्ज है तथा राज्य सरकार द्वारा भी 90 बी पर रोक लगाकर 90 अ के अधिकार विधानसभा में पारित नहीं करवाऐं गए है।
राजस्व विभाग एवं स्वायत्तता विभाग के अधिकारी भी कई दिनों से पट्टा सुदा प्रस्तावित आवासीय योजनाओं के विज्ञापन, हेण्डबिल एवं प्रचार सामग्री को पढक़र हेरत में है कि कॉलोनियां काटने वालों ने न तो अब तक टाउन प्लानर के समक्ष अपनी योजना प्रस्तुत की है और न ही टाउन प्लानर ने उन्हें किसी आवासीय योजना के बारे में जानकारी दी है, बावजूद ग्राहकों को पट्टा सुदा प्लाट देने के साथ-साथ 1 किलो चांदी फ्री या नेनो कार देने का लालच दिए जाने का जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है।
नहीं होती रजिस्ट्री भी।
राजस्थान सरकार ने तीन विस्वा जमीन से कम कृषि भूमि के टूकड़े की रजिस्ट्री किए जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है, इससे पहले आवासीय जमीन के भूखंड बेचने वाले को अपनी जमीन 90 बी में सरेण्डर करनी पड़ती है तथा उपखण्ड अधिकारी की स्वीकृति पर भू-खण्ड की रजिस्ट्री हो सकती है, जबकि इस सब प्रक्रिया पर राजस्थान सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है तथा राज्य विधानसभा में 90 ए के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के पश्चात ही सरकार नए निर्देश जारी कर सकती है।
जमीनों के भाव आसमान पर।
बाहर से आए इन भू-माफियाओं ने यहां की कृषि भूमि के भाव आसमान पर पहुंचा दिए है जबकि रजिस्ट्रीयां ओने-पोने दामों (डीएलसी दर) पर ही हो रही है तथा खरीददार इसी जमीन को आवासीय योजना के नाम पर डयोढ़े-दुगने दामों पर बेचने का प्रचार करने में जुट जाते है।
वादे ही वादे... वादो का क्या ?
ये भू-माफियां अपनी आवासीय योजना को आधुनिक कॉलोनी सभी सुविधाओं से परिपूर्ण तथा पट्टा बनवाने का विश्वास दिलाकर वादे करते है तथा उक्त जमीन को बिना अपने नाम कराए खेत मालिक के ओर खरीददार के बीच स्टाम्प पर लिखा-पढ़ी करवाते है तथा वादा करते है कि सरकार के निर्णय आते है रजिस्टार कार्यालय में रजिस्ट्री करवाने तथा बाद बाद में नगरपालिका से पट्टा बनवाने के उपाय बताने का वायदा कर खरीददार से प्लाट की पूरी कीमत ले लेते है।
मौके पर कुछ भी नहीं।
इन दिनों यहां क्षेत्र में जिस प्रस्तावित योजना का प्रचार जोरो पर है तथा प्लाट खरीदने वालों को एक किलो चांदी फ्री देने का प्रचार चल रहा है, वह जमीन कृषि किस्म में दर्ज है, इस जमीन में से बड़ी हार्डटेंशन लाईन गुजर रही है, जिसके तार काफी नीचे है तथा तारों के नीवे सडक़ का रूप देने के लिए मुरड़ डाला हुआ है, इसी खेत से 33 केवीए की एक लाईन भी गूजर रही है। खेत में तिजी बोई हुई थी जिसका कचरा बिखरा पड़ा है।
'' जब तक सरकार 90 बी पर लगी रोक तथा प्रस्तावित अधिनियम 90 ए का निर्णय विधानसभा में पारित नहीं होता तब तक कोई भी आवासीय योजना टाउन प्लानर की मंजूरी ही न हीं मिल सकती, पट्टे देने की बात तो दूर रही।
- छगनलाल गोयल, उपखण्ड अधिकारी
'' आवासीय योजना का प्रचार प्रसार हो रहा है, भूखण्ड पर एक किलो चांदी फ्री देने का भी प्रचार चल रहा है। नगरपालिका इस आवासीय योजना के मालिकों को नोटिस देने वाली है, जब तक कोई कृषि भूमि को 90 बी में दर्ज नहीं कर लिया जाता, पट्टे दिए ही नहीं जा सकते, वैसे भी इस पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
- पुरखाराम सीरवी, अधिशाषी अधिकारी, नगपालिका बिलाड़ा।